विज्ञापन

Rajasthan: रोडवेज बस ड्राइवर ने यात्र‍ियों की जान जोख‍िम में डाला, मना करने के बाद भी तेज बहाव में उतारी बस

Rajasthan: रोडवेज बस तेज बहाव पानी में फंस गई. यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंचे लोगों ने बड़ी मुश्‍क‍िल से ट्रैक्‍टर से खींचकर बस को बाहर न‍िकाला.

Rajasthan: रोडवेज बस ड्राइवर ने यात्र‍ियों की जान जोख‍िम में डाला, मना करने के बाद भी तेज बहाव में उतारी बस
पानी में फंसी रोडवेज बस को ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकाला गया.

Rajasthan: बारां जिले के भंवरगढ़ कस्बे के शाहाबाद बाइपास मार्ग की रपट पर कोटा से शिवपुरी जा रही रोडवेज की बस तेज बहाव में फंस गई, इससे बस में बैठी सवारियों की जान सांसत में पड़ गई. बाद में ग्रामीणों की मदद से बस में बैठे लोगों को सुरक्षित निकाला गया. लोगों का कहना है कि जल भराव की जानकारी होने के बावजूद कोटा डिपो की बस के ड्राइवर ने सवारियों से भरी बस को ग्रामीणों के मना करने के बाद भी रपट से निकालने की कोशिश की. ऐसे में बस बीच रपट पर 3 फीट से ज्यादा 'भराव वाली जगह में जाकर बंद हो गई. यह देख आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंच गए.

बस को रपट पर उतार दिया 

जब बस रपट के पास आई, तो ग्रामीणों ने ड्राइवर से रपट पर पानी होने की बात कहते हुए बाइपास से जाने के ल‍िए बोला. बस ड्राइवर ने किसी की नहीं सुनी और बस को रपट पर उतार दिया. पानी में बंद हुई बस को ड्राइवर ने स्टार्ट करने का काफी प्रयास किया, लेक‍िन वह नाकाम रहा. इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग की पुलिया पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और वह बस में सवार यात्रियों को निकालने का जतन करने लगे. इसी बीच ट्रैक्टर की मदद से बस को बाहर निकाला गया.

पानी में फंसी रोडवेज बस.

पानी में फंसी रोडवेज बस.

बस कंडक्टर पर अभद्रता का आरोप  

ग्रामीणों और बस में सवार यात्रियों ने बताया कि उन्होंने ड्राइवर और कंडक्‍टर से मना किया, इसके बावजूद सवारियों से भरी बस को रपट पर उतार दिया. ग्रामीणों ने यात्रियों को कंडक्‍टर पवन नागर से कहा तो वह अभद्रता करने लगा. पुलिस ने हस्तक्षेप किया. कंडक्‍टर नागर के अनुसार बस में 22 यात्री थे. थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार बस भरी थी. बाद में सवारियों को अन्य बस से रवाना किया गया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बारिश ने मचाई तबाही, सड़कों पर तैरती दिखीं गाड़ियां, IMD ने 9 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close