Rajasthan News: राजस्थान के नीम का थाना जिले के पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत का ट्रांसफर हो गया है. बुधवार शाम जिले में उनका आखिरी दिन था. इस अवसर को खास बनाने के लिए पुलिसकर्मियों ने मिलकर SP की शाही विदाई का प्रबंध किया. इसके लिए एक बग्गी का इंतजाम किया गया, जिस पर एसपी को बैठाया गया. उनके गले में फूलों की माला और सिर पर लहरिया पगड़ी थी. पुलिसकर्मी एक-एक करके एसपी के साथ सेल्फी ले रहे थे. तभी बैंड-बाजा शुरू हो गया, जिसके बाद एसपी ऑफिस से जुलूस शुरू हुआ जो मुख्य बाजारों से गुजरते हुए वापस एसपी कार्यालय पर खत्म हुआ.
नूनावत को कहां मिली पोस्टिंग?
एसपी की शाही विदाई पर पुलिस कर्मियों ने जमकर डांस भी किया, जिसे देखकर पुलिस अधीक्षक नुनावत ने कहा, 'नीमकाथाना में मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा. मैंने करीब 8 महीने का समय यहां बिताया. इस कार्यकाल में सभी ने मेरा सहयोग किया. क्षेत्र के लोगों ने जिस तरह से मेरा सहयोग किया, मैं उसके लिए उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं.' प्रवीण नायक नूनावत को नई पोस्टिंग परिसहाय राज्यपाल राजस्थान के पद पर मिली है. वहीं एसपी का चार्ज अब सीकर के पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव को सौंप दिया गया है. नीम का थाना से पहले वे इससे पहले वे चूरू एसपी के पद पर तैनात थे.
कई बड़े केसों को किया सॉल्व
जिले में अपने 8 महीने के कार्यकाल के दौरान उन्होंने इलाके में गैंगवार पर अंकुश लगाकर कई अपराधिक वारदातों का खुलासा किया है. उन्होंने जिले में ग्राम चंवरा-चौफूल्या में ईमित्र संचालक के साथ अपहरण कर उसके साथ 4 लाख की लूट की वारदात करने के मामले में बदमाशों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया. इसके साथ ही पाटन थाना अंतर्गत हरिपुरा में 4 वर्षीय नमन की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए खुलासा किया और मामले में एक नाबालिक को डिटेन किया. उस केस में 4 वर्षीय मासूम बच्चे को एक नाबालिक चॉकलेट का लालच देकर जंगलों में ले गया था, जहां उसके साथ कुकर्म कर उसकी हत्या कर दी थी.
LIVE TV