विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2023

Rajasthan: 'सरकार बदल गई..अब Exam के सवाल भी बदलो', CM भजनलाल तक पहुंची परीक्षा स्थगित करने की मांग

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाते हुए पेपर लीक मामले में SIT का गठन करने और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाने का ऐलान किया है.

Rajasthan: 'सरकार बदल गई..अब Exam के सवाल भी बदलो', CM भजनलाल तक पहुंची परीक्षा स्थगित करने की मांग
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा 7 जनवरी 2024 को प्रस्तावित असिस्टेंट प्रोफेसर के 918 पदों पर परीक्षा होनी है. ऐसे में अब अभ्यर्थी पूर्व सरकार में तैयार किए गए प्रश्न पत्रों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. संभावित प्रश्न पत्रों को लेकर अभ्यर्थियों की आपत्ति और परीक्षा को स्थगित किए जाने का मामला अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) तक पहुंच गया है. अब इस मामले में आरपीएससी के निर्णय का इंतजार किया जा रहा है.

सीएम तक पहुंचे लेटर में क्या लिखा गया है?

मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में अभ्यर्थियों का कहना है कि यह भर्ती पिछली सरकार द्वारा की गई थी. अब तक इस परीक्षा के प्रश्न पत्र सेट बन चुके होंगे जोकि पूर्व की भर्तियों की तरह संदिग्ध होंगे. इसलिए इस परीक्षा को स्थगित किया जाए. यहां गौर करने वाली बात ये है कि असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के अधिकतर अभ्यर्थियों में से एक बड़ी संख्या सरकारी स्कूली शिक्षकों की है. यह सभी विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर रहे और इन्हें परीक्षा की तैयारी करने का समय नहीं मिला. इसलिए अभ्यर्थी परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. 

प्रोटेम स्पीकर ने प्रिंटिंग प्रेस को बताया संदिग्ध

इस परीक्षा को स्थगित करवाने के लिए परेशान अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल व्यक्तिगत विभिन्न जनप्रतिनिधियों से मिला है और इस परीक्षा में कई विसंगतियां की आशंका के मद्देनजर परीक्षा को स्थगित करने और भर्ती को नए सिरे से करवाने की मांग कर रहा है. आरपीएससी द्वारा आगामी 27 और 28 जनवरी को ली जाने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 का मामला पहले ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास पहुंच चुका है. विधायक कालीचरण सराफ ने अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए सीएम को पत्र लिखकर प्रिंटिंग प्रेस को भी संदिग्ध बताते हुए कई सवाल खड़े किए हैं.

गहलोत सरकार में कब-कब रद्द हुईं परीक्षाएं?

1. लाइब्रेरियन भर्ती 2018: दिसंबर 2019 में भर्ती परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द.
2. जेईएन सिविल डिग्री 2018: दिसंबर 2020 में परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द.
3. रीट लेवल-2 2021: सितंबर 2021 में हुई इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, करीब चार महीने बाद हुई रद्द.
4. कांस्टेबल भर्ती 2018: मार्च 2018 को परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षा हुई रद्द.
5. कांस्टेबल भर्ती 2022: मई 2022 में दूसरी पारी का पेपर लीक, पेपर रद्द कर दोबारा हुई परीक्षा.
6. हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती: मार्च 2022 में भर्ती परीक्षा पेपर लीक, परीक्षा रद्द.
7. एसआई भर्ती 2022: पेपर लीक के आरोप में 12 लोग गिरफ्तार, परीक्षा रद्द नहीं हुई.
8. मेडिकल ऑफिसर 2021: पहले दो बार परीक्षा ऑनलाइन हुई, गड़बड़ी के चलते बाद में कराई गई ऑफलाइन परीक्षा.
9. सीएचओ भर्ती 2022: भर्ती होने के बाद पेपर लीक को लेकर मुकदमा हुआ दर्ज
10. वनरक्षक भर्ती 2020- एक पारी का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल, परीक्षा रद्द, दोबारा हुई परीक्षा.
11. बिजली विभाग टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022- छह केंद्रों पर परीक्षा हुई रद्द.
12. सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022- सामान्य ज्ञान का पेपर लीक, परीक्षा रद्द.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में ठंड का डबल अटैक! एक तरफ माइनस में पहुंचा पारा, दूसरी ओर कोरोना ने बढ़ाई टेंशन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close