
Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने भर्ती परीक्षाओं में बार-बार अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए सख्त कदम उठाया है. अब यदि कोई अभ्यर्थी एक वित्तीय वर्ष में दो भर्ती परीक्षाओं में शामिल नहीं होता, तो उसका वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) ब्लॉक कर दिया जाएगा. यह फैसला राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा 9 मई 2025 को जारी पत्र के तहत लिया गया है.
अनुपस्थिति से परीक्षा व्यवस्था पर असर
आयोग के सचिव ने बताया कि ओटीआर सुविधा के तहत अभ्यर्थियों को एक बार पंजीकरण शुल्क जमा करने के बाद बार-बार शुल्क नहीं देना पड़ता. लेकिन कई अभ्यर्थी बिना योग्यता या तैयारी के आवेदन करते हैं और परीक्षा में शामिल नहीं होते. इससे अनावश्यक आवेदनों की संख्या बढ़ती है और परीक्षा आयोजन का खर्च बेकार जाता है. इस समस्या को दूर करने के लिए नए नियम लागू किए गए हैं.
ओटीआर ब्लॉक और शुल्क का प्रावधान
नए नियमों के अनुसार, एक वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च) में दो परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थी का ओटीआर ब्लॉक हो जाएगा. इसे दोबारा चालू करने के लिए 750 रुपये का शुल्क देना होगा. यदि इसके बाद भी उसी वर्ष में दो और परीक्षाओं में अनुपस्थिति होती है, तो ओटीआर फिर से ब्लॉक होगा और इसे अनलॉक करने के लिए 1500 रुपये देने होंगे.
अनुपस्थिति से बचने का विकल्प
अभ्यर्थी यदि किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते, तो उन्हें परीक्षा से एक महीने पहले भर्ती एजेंसी को निर्धारित प्रक्रिया से सूचित करना होगा. ऐसा करने पर उन्हें शुल्क से छूट मिलेगी.
अभ्यर्थियों के लिए सलाह
यह कदम परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए उठाया गया है. अभ्यर्थियों से अपील है कि वे केवल वही आवेदन करें, जिनमें वे शामिल होने के इच्छुक हों. इससे न केवल उनका समय और पैसा बचेगा, बल्कि परीक्षा व्यवस्था भी प्रभावी रहेगी.