विज्ञापन

Indian Pakistan Tension: अजमेर दरगाह में भारत की जीत और अमन की मांगी गई दुआ, तनाव के बीच जुम्मे की नमाज का विशेष आयोजन 

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में खादिमों और जायरीनों ने देश की सलामती, सैनिकों की सुरक्षा और शांति के लिए विशेष प्रार्थना की.

Indian Pakistan Tension: अजमेर दरगाह में भारत की जीत और अमन की मांगी गई दुआ, तनाव के बीच जुम्मे की नमाज का विशेष आयोजन 
अजमेर दरगाह म दुआ करते हुए जायरीन.

Rajasthan News: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात के बीच आज अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह (Ajmer Dargah) में विशेष दुआ का आयोजन किया गया. जुम्मे की नमाज के बाद दरगाह के वरिष्ठ खादिम सैयद मोहम्मद यामीन हाशमी, सैयद शाहिद और जाहिद अली हसद ने देश की सलामती, सैनिकों की सुरक्षा और भारत की विजय के लिए दुआ की. दरगाह में पढ़ी गई दुआ के बारे में एक खादिम ने कहा,"हमने ग़रीबनवाज़ से दुआ की कि आप हिंदुस्तान के हो, हिंदुस्तान आपका है. हिंदुस्तान में सलामती बनी रहे, भाईचारा बना रहे, और जो ज़ालिम आतंकवादी हैं, उनका बेड़ा गर्क हो." 

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

खादिमों ने आगे बताया कि इस समय जब देश तनाव के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में केवल कूटनीति ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक समर्थन और प्रार्थनाओं की भी आवश्यकता है. दरगाह में पहुंचे विभिन्न राज्यों के जायरीन ने भी दोनों हाथ उठाकर शांति, एकता और देश की रक्षा के लिए ख्वाजा साहब से दुआ मांगी.

साथ ही इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. साथ ही, उनके परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की मन्नतें भी मांगी गईं. 

"हमने ग़रीबनवाज़ से दुआ की कि आप हिंदुस्तान के हो, हिंदुस्तान आपका है. हिंदुस्तान में सलामती बनी रहे, भाईचारा बना रहे, और जो ज़ालिम आतंकवादी हैं, उनका बेड़ा गर्क हो." 

दुनिया में इंसानियत और अमन कायम हो

एक और खादिम ने कहा,"हमारी दुआ यही है कि इस वक्त हमारे मुल्क में जो हालात हैं, उनमें हमारे फौजी, आवाम और तमाम बाशिंदे अमन के साथ रहें, और परवरदिगार-ए-आलम जहां जहां भी ज़ुल्म और आतंकवादी हैं, उनका ख़ात्मा फ़रमाएं. हम हर वक्त इसकी दुआ करते हैं कि दुनिया में इंसानियत और अमन कायम हो."

एक और खादिम ने कहा,"मैं सैनिकों को आतंकवाद के खिलाफ़ बेहतरीन ऐक्शन लेने के लिए बधाई देता हूं, और मैं ख्वाजा ग़रीबनवाज़ से दुआ करता हूं कि मौला उन्हें कामयाब करें और उनकी हिफाजत करें और देश के दुश्मनों का खात्मा हो."

यह भी पढ़ें- राजस्थान के कई जिलों में आज फिर ब्लैकआउट, रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट... साइबर हमले से सतर्क रहने की अपील

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close