
Rajasthan Assistant Professor Exam 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक आचार्य (Assistant Professor) परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर निर्धारित की है. कॉलेज शिक्षा विभाग के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हुई इस प्रक्रिया में अब तक 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं. कुल 30 विषयों में 574 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है. आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार होंगे, इसकी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
1 से 24 दिसंबर तक होंगी परीक्षाएं
आयोग सचिव के अनुसार, परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि पर ही 1 से 24 दिसंबर 2025 तक होगा. यह भर्ती पिछले वर्ष 13 दिसंबर, 2024 को जारी विज्ञापन को सेवा नियमों में बदलाव के कारण निरस्त करने के बाद नए सिरे से निकाली गई है. पुराने विज्ञापन के अंतर्गत प्राप्त 1 लाख 70 हजार से अधिक आवेदन अब मान्य नहीं होंगे. सभी अभ्यर्थियों को नए विज्ञापन के तहत पुनः आवेदन करना होगा.
परीक्षा में रहेंगी न्यूनतम अंक की शर्तें
भूगोल में सर्वाधिक 60, हिंदी में 58, रसायन विज्ञान में 55 और राजनीति विज्ञान में 52 पद रखे गए हैं. इसके अलावा विभिन्न विषयों में 1 से लेकर 42 पद तक शामिल हैं. नए नियमों के अनुसार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 36% और कुल मिलाकर 40% अंक लाना अनिवार्य होगा. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी. इस प्रावधान के साथ आयोग ने स्पष्ट किया कि किसी भी विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय अंतिम होगा.
यह भी पढ़ेंः Ind vs Pak में नो हैंडशेक पर अजमेर दरगाह के उत्तराधिकारी बोले- "जो हाथ खून से सने हो, उनसे हाथ नहीं मिलाते"
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.