विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2023

RPSC ने 103 अभ्यर्थियों के आवेदन को किया रिजेक्ट, जानें क्या है कारण

जिन अभ्यर्थियों के फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं, वह असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई के किसी भी विषय की परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे. आयोग ने इन सभी के विषय और संख्या भी जारी की है.

RPSC ने 103 अभ्यर्थियों के आवेदन को किया रिजेक्ट, जानें क्या है कारण
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan Public Service Commission: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर, पीटीआई, लाइब्रेरियन और होम साइंस के पदों के लिए चार या इससे भी अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ एक्शन लिया है. इन अभ्यर्थियों के फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं.

जिन अभ्यर्थियों के फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं, वह असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई के किसी भी विषय की परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे. आयोग ने इन सभी के विषय और संख्या भी जारी की है.

आयोग ने चार या इससे अधिक विषयों के लिए फॉर्म भरने वालों की लिस्ट जारी कर ऐसे अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आयोग बुलाया था. अधिकतर अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में काउंसलिंग के लिए आयोग पहुंच गए थे और अपने विवरण प्रस्तुत कर दिए थे. लेकिन 103 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो काउंसलिंग के लिए नहीं पहुंचे.

आयोग ने निर्धारित अवसर देने के बाद भी ऐसे अभ्यर्थियों के नहीं पहुंचने पर अब उनके फॉर्म रिजेक्ट कर दिए हैं. इसका स्पष्ट कारण भी काउंसलिंग में अनुपस्थित रहना ही लिखा गया है.

'अभ्यर्थियों ने किया नियमों का उल्लंघन'

अभ्यर्थियों के फॉर्म रिजेक्ट करने के पीछे आयोग का कहना है कि चार या इससे अधिक विषयों के लिए आवेदन करना नियमों के खिलाफ है. आयोग ने पहले भी इस तरह के अभ्यर्थियों को चेतावनी दी थी. लेकिन फिर भी कुछ अभ्यर्थी नियमों का उल्लंघन करते रहे. ऐसे में आयोग ने मजबूर होकर उनके फॉर्म रिजेक्ट करने का फैसला लिया है. इस फैसले से उन अभ्यर्थियों को निराशा हुई है जिनके फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Gogamedi Murder Case: इस तेज-तर्रार IPS को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी, नाम सुनते ही कांप जाते हैं अपराधी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close