
RSS Meeting in Jodhpur: जोधपुर में आरएसएस (RSS) के संघ समन्वय कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रेस कांफ्रेंस को राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश के सभी क्षेत्रो में महिलाओं की सहभागिता बढ़ रही है. इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी मंथन हुआ. शिक्षा के जुड़े संगठनों ने अपने स्तर पर प्रयास किया. उन्होंने कहा कि भाषा, इतिहास और ज्ञान के संबध में पाठ्य पुस्तकों में सही दिशा में काम हो रहा है. देश के सामान्य लोगों को उच्च से लेकर प्राथमिक स्तर पर उनकी भाषा में शिक्षा प्राप्त हो. संघ के शताब्दी वर्ष पर बात करते हुए कहा कि पंच परिवर्तन संकल्प के तहत पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबंधन का विषय और नागरिक कर्तव्यों का विषय सहित कार्य होंगे.
पंजाब की स्थिति पर हुआ चिंतन
बैठक में पंजाब समेत अन्य राज्यों की स्थिति पर भी चिंतन हुआ. सुनील आंबेकर ने बताया, "पंजाब में नशे के कारण युवाओं में आ रहे दुष्प्रभाव पर गहरी चिंता व्यक्त की. बंगाल में घुसपैठ, हिंदुओ के लिए बढ़ते खतरे और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर भी चर्चा हुई. पूर्वोत्तर क्षेत्र की परिस्थितियों पर कहा कि मणिपुर के कुकी-मैतेई में विवाद पर भी चिंतन किया गया." उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा जो समझौता हुआ है, उससे कुकी के साथ मैतेई के लिए भी मार्ग खुल गया है और यह एक अच्छा संकेत है.
नक्सली हमले के कारण समस्याएं थीं- संघ
राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख ने कहा, "देश के विभिन्न इलाकों में बाढ़ के हालात में विभिन्न संगठन सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें खुद सेवक और अन्य संगठन जुटे हैं. वनवासी क्षेत्र में नक्सली हमलों के कारण बहुत समस्याएं थीं. सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है, इससे हिंसा कम तो हुई. लेकिन अभी स्थिति चिंताजनक है. वनवासी कल्याण आश्रम ने बहुत काम किया और काम लागतार जारी है."
यह भी पढ़ेंः "वसुंधरा होनी चाहिए थीं बीजेपी की च्वाइस", गहलोत बोले- राजे को मौका मिलता तो मजा आता