
Rajasthan Politics: कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट, प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को पार्टी दिल्ली बुलाया है. ये नेता कल (18 मार्च) शाम 5 बजे दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा भवन में होने वाली अहम बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे, जबकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे.
आगामी चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा
बैठक में राजस्थान कांग्रेस की मौजूदा स्थिति, आगामी चुनावों की रणनीति और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा होगी. हाल ही में प्रदेश कांग्रेस में कई बदलाव किए गए हैं, जिनकी प्रगति पर भी मंथन होगा.
सभी महासचिवों और राज्य प्रभारियों को बुलाया गया
इस बैठक में कांग्रेस के सभी महासचिवों और राज्य प्रभारियों को बुलाया गया है, पार्टी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी. इसके अलावा, अप्रैल में गुजरात के अहमदाबाद में प्रस्तावित AICC बैठक की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
कांग्रेस की अगली बैठक 8-9 अप्रैल को गुजरात में होगी
कांग्रेस की अगली महत्वपूर्ण बैठक 8-9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में होगी, जिसमें कांग्रेस कार्य समिति (CWC) का विस्तारित सत्र और AICC प्रतिनिधि सम्मेलन होगा. कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर काम करने की योजना बना रही है. इसी कड़ी में राजस्थान सहित अन्य राज्यों की समीक्षा की जा रही है.
यह भी पढ़ें: "लाउडस्पीकर की आवाज से होती है परेशानी", बीजेपी विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने जताई आपत्ति