
Rajasthan News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव एवं टोंक विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मंगलवार दोपहर जयपुर में मीडिया से बातचीत करते भारत-पाक के बीच हुए सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) को गलत बताया. पायलट ने कहा, 'जैसे ही अमेरिका ने सीजफायर की घोषणा की, पाकिस्तान ने उसका उल्लंघन कर दिया. ऐसी स्थिति में भारत को अमेरिका के दावों पर सशक्त जवाब देना चाहिए.'
क्या गारंटी है पाक कर्ज का दुरुपयोग नहीं करेगा?
पायलट ने आगे कहा, 'मुझे इस बात की भी चिंता है कि IMF ने हाल ही में पाकिस्तान को पर्याप्त कर्ज दिया है, और अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि वे उनके साथ व्यापार संबंधों का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं. क्या गारंटी है कि इन संसाधनों का दुरुपयोग नहीं किया जाएगा या फिर से आतंकवाद के वित्तपोषण में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा? सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उसे क्या आश्वासन मिले हैं.
VIDEO | Congress leader Sachin Pilot (@SachinPilot) asked the government to clarify the assurances it has received regarding the ceasefire with Pakistan. He said:
— Press Trust of India (@PTI_News) May 20, 2025
"So the country with which you've made a compromise, what credibility does it have that such incidents won't recur… pic.twitter.com/o0dA3oqaST
'कश्मीर को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाना दुर्भाग्यपूर्ण'
पायलट ने जोर देकर कहा कि मुद्दा आतंकवाद का है, कश्मीर का नहीं. फिर भी, अमेरिका ने कश्मीर पर एक नया शासनादेश ला दिया. हमारी ओर से इस पर कोई चर्चा नहीं हुई. ये पूरी तरह से अलग मामले हैं. कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय मुद्दा है, और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब इसे अंतर्राष्ट्रीय बना दिया गया है. ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था. इसके अलावा, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय हलकों से उठ रही आवाजें भारत और पाकिस्तान के बीच गलत समानताएं पेश करती प्रतीत होती हैं, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है.'
'ऐसी टिप्पणियों को खारिज नहीं करना चाहिए'
पायलट ने कश्मीर में अमेरिकी भागीदारी को नजरअंदाज करने के खिलाफ भी चेतावनी दी. संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा कश्मीर के बारे में दिए गए बयानों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उच्चतम स्तर पर, हमारी सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि कोई भी समझौता डर या आर्थिक दबाव से नहीं हुआ है. राष्ट्रपति ट्रंप ने तीन मौकों पर दावा किया है कि यह सौदा व्यापार संबंधी चिंताओं से प्रभावित था. ऐसी टिप्पणियों को खारिज नहीं किया जाना चाहिए.'
भारत-पाक की तुलना पर पायलट का पलटवार
राष्ट्रपति ट्रंप की भारत और पाकिस्तान की तुलना वाली टिप्पणी पर पायलट ने कहा, 'दोनों देशों की आपस में कोई तुलना नहीं है. भारत की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से 11 गुना बड़ी है. पाकिस्तान एक विफल देश है, इमरान खान जेल में हैं, निर्वाचित सांसद सलाखों के पीछे हैं और आईएसआई पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर देश को प्रभावी ढंग से चला रही है. नागरिक सरकार बेहद कमजोर है. इसलिए मैं उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाता हूं. सरकार को इस बारे में पारदर्शी होना चाहिए कि उसे क्या आश्वासन मिले हैं.'
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के 4 जिलों में बम ब्लास्ट की धमकी, खाली कराया गया कलेक्ट्रेट परिसर; सर्च जारी