
जैसलमेर में ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसीज अधिक अलर्ट है. इसी बीच जैसलमेर में एक ओर युवक शक के आधार पर पकड़ा गया है. पाकिस्तान से सम्पर्क के शक में एक संदिग्ध युवक जीवन खान (30) पुत्र हबीब खान को बीती रात डिटेन किया गया. इसके बाद देर रात डिटेन युवक जीवन खान को कोतवाली थाना लाया गया.
जेआईसी कार्यालय में हो रही पूछताछ
आज बुधवार सुबह 10.15 बजे पुलिस वैन में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाया गया.जंहा से संदिग्ध युवक को JIC कार्यालय ले जाया गया है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डिटेन युवक जीवनखान सांकड़ा क्षेत्र का निवासी है. जैसलमेर मिल्ट्री एरिया के एक रेस्टोरेंट में यह युवक पूर्व में काम कर चुका है. कुछ समय पहले काम छोड़कर गया, फिर अब वही दुबारा काम करने के लिए आया था. इस दौरान आर्मी एरिया के आस पास संदिग्ध हरकतों के चलते डिटेन किया गया.

पाकिस्तानी जासूसी के शक में युवक को डिटेन किया.
पाकिस्तानी नंबर से करता था बात
मोबाइल फोन की जांच की दौरान पाकिस्तानी नंबर पर बातचीत के चलते शक के आधार पर डिटेन किया है. आज डिटेन युवक कों जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जॉइंट इंट्रोग्रेशन के लिए CID ऑफिस के JIC कार्यालय में भेजा गया है.जंहा जिले में काम कर रही तमाम सुरक्षा एजेंसीज सयुंक्त रूप से शक के आधार पऱ पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, जमीन पर गिर पड़ीं; पुलिस हिरासत में आरोपी युवक