Sachin Pilot: राजस्थान के टोंक में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और वैश्विक स्तर पर इसकी मिसाल दी जाती रही है. उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयोग पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान तक, सरहद से लेकर गांव ढाणी तक पैदल जाकर मतदाताओं तक पहुंचता था ताकि एक भी नागरिक मतदान से वंचित न रह जाए. पायलट ने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होता है जब संवैधानिक संस्थाएं मजबूत हों, लेकिन आज केंद्र की भाजपा सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं में हस्तक्षेप कर उन्हें कमजोर किया है.
साजिश के तहत मतदाता सूची में गलतियां
सचिन पायलट ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में सतर्कता के लिए कांग्रेस बीएलए के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कई राज्यों की मतदाता सूचियों की जांच कराई है और उसमें गंभीर त्रुटियां मिली हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये गलतियां अनजाने में नहीं बल्कि साजिशन की गई हैं.
चुनाव की नियुक्ति प्रक्रिया को कमजोर किया गया
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन कर उसे कमजोर किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने बिहार चुनाव के दौरान हर महिला के खाते में दस हजार रुपये डालने की घोषणा की और चुनाव आयोग मूकदर्शक बना रहा. पायलट ने कहा कि इससे साफ है कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता लगातार कम होती जा रही है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी है और देश बदलने से पहले हमें खुद को बदलना होगा. उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण में सक्रिय रहकर सतर्कता के साथ भूमिका निभानी होगी.
कार्यक्रम के बाद सचिन पायलट ने टोंक में नवनिर्मित गहलोद पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि गहलोद पुल, न्यू हॉस्पिटल सहित टोंक के बड़े प्रोजेक्ट तैयार हैं. उन्होंने प्रशासन से कहा कि सरकार से आग्रह कर तैयार प्रोजेक्टों का शीघ्र लोकार्पण कर जनता को सौंपा जाए.