विज्ञापन

सचिन पायलट का बड़ा बयान, डीसी बैरवा को जीता कर जनता ने साबित किया 'दौसा कांग्रेस का गढ़'

उपचुनाव में कांग्रेस में खुशी की लहर इस बात को लेकर है कि दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं दौसा में जीत का श्रेय सचिन पायलट को दिया जा रहा है.

सचिन पायलट का बड़ा बयान, डीसी बैरवा को जीता कर जनता ने साबित किया 'दौसा कांग्रेस का गढ़'
सचिन पायलट और डीसी बैरवा

Sachin Pilot: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव का परिणाम 23 नवंबर को जारी हो चुका है. उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. क्योंकि कांग्रेस के हाथ जो चार सीटें थी उसमें से तीन सीटें गवानी पड़ी है. हालांकि कांग्रेस में खुशी की लहर इस बात को लेकर है कि दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं दौसा में जीत का श्रेय सचिन पायलट को दिया जा रहा है. इसके तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने बुधवार (27 नवंबर) को अपने जयपुर आवास पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

विधानसभा उपचुनाव में दौसा सीट से जीते कांग्रेस के विधायक DC बैरवा ने समर्थकों के साथ सचिन पायलट से मिलकर आभार जताया. वहीं सचिन पायलट ने DC बैरवा को जीत की बधाई दी.

साबित हुआ दौसा कांग्रेस का गढ़

इस मौके पर सचिन पायलट ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है. यही कारण है कि भाजपा पांच सीट जीतने में क़ामयाब रहीं. इसके साथ ही पायलट ने कहा, दौसा के चुनाव पर पूरे देश की नज़र थी और दौसा ने साबित कर दिया कि क्यों उसे कांग्रेस का सबसे मज़बूत गढ़ कहा जाता है. कांग्रेस ने यहां पर एक आम कार्यकर्ता को टिकट दिया था और कांग्रेस के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं की एकजुटता मेहनत और जनता के आशीर्वाद के बाद दौसा की सीट कांग्रेस जीतने में क़ामयाब रही है.

कांग्रेस की हार का भी करना होगा मंथन

सचिन पायलट ने उपचुनाव में हार को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे है. यह सही बात है और हमें इसका आत्ममंथन करना होगा. हमें देखना होगा की कमी कहां रह गई, कहां खामिया रही. हमें इन सब का मिलकर चिंतन करना होगा.

बता दें दौसा विधानसभा सीट पर डीसी बैरवा कांग्रेस की ओर से मैदान में थे. जबकि बीजेपी की ओर से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा मैदान में थे. जो लगातार जीत का दावा कर रहे थे. लेकिन सारे दावे फेल साबित हुए, इस हार से किरोड़ी लाल मीणा को भी बड़ा झटका लगा है.

यह भी पढ़ेंः अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार, जारी किया दरगाह को नोटिस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close