विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2025

Rajasthan: झालावाड़ स्कूल हादसे पर बोले सचिन पायलट, कहा- लापरवाही बरतने वालों पर हो सख़्त कार्रवाई 

Jhalawar School Accident: पायलट ने कहा, ''शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. साथ ही, घायल बच्चों के शीघ्र और पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ. इस हादसे की गहनता से जांच होनी चाहिए और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.''

Rajasthan: झालावाड़ स्कूल हादसे पर बोले सचिन पायलट, कहा- लापरवाही बरतने वालों पर हो सख़्त कार्रवाई 
टोंक विधायक सचिन पायलट

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. दांगीपुरा थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल की छत अचानक ढह गई, जिससे करीब 35 बच्चे मलबे में दब गए. अब तक 6 बच्चों की मौत हो गई है, कम से कम 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. अब तक कई बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जिन्हें मनोहर थाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

हादसे की गहनता से जांच होनी चाहिए- पायलट 

हादसे पर अब सियासत भी शुरु हो चुकी है. टोंक विधायक और सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई बच्चों की दर्दनाक मृत्यु हो गई. इस हादसे में अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.''

''शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. साथ ही, घायल बच्चों के शीघ्र और पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ. इस हादसे की गहनता से जांच होनी चाहिए और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.''

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हादसे को सरकार की बड़ी लापरवाही बताते हुए बीजेपी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया है. हालांकि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इस हादसे का ज़िम्मेदार कांग्रेस को ठहरा रहे हैं. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के पापों का हमें नुकसान हुआ है क्योंकि उन्होंने बिल्डिंगों पर ध्यान नहीं दिया था. अब हम चरणबद्ध तरीके से सबकी मरम्मत करवा रहे हैं. सारी इमारतों की एक साथ मरम्मत करवाना संभव नहीं है."

यह भी पढ़ें - झालावाड़ स्कूल हादसे में 6 बच्चों की मौत, 2 गंभीर घायल; शिक्षा सचिव ने NDTV पर की पुष्टि

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close