Religious conversion case: उदयपुर संभाग के सलूंबर जिले में महिला के साथ यौन शोषण और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. आरोप सलूंबर कस्बे में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के दो डॉक्टर, डॉ. आमिर और डॉ. नितिन शाह के खिलाफ लगाए गए हैं. पीड़िता ने रिपोर्ट ने बताया कि वह तलाकशुदा है, जिस कारण नौकरी की तलाश में सलूंबर आई थी. इसी दौरान उसका शोषण किया गया. वहीं, हॉस्पिटल के डायरेक्टर और आरोपी नितिन शाह ने महिला से परिचय होने से भी इनकार किया है. साथ ही आरोपों को खारिज कर दिया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है. कहा कि उस महिला को जानता नहीं हूं. जो भी उसने आरोप लगाए हैं वह निराधार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला बोली- बुर्का पहनकर काम करने को कहता था
जानकारी के मुताबिक, डॉ. आमिर के यहां खाना बनाने का काम मिला और इसके बदले में हर महीने 5 हजार रुपए देना तय हुआ. यहां काम करने के दौरान हॉस्पिटल के डॉक्टर नितिन शाह ने कहा कि डॉ. आमिर और तुम दोनों सिंगल हो तो साथ जीवन बिता सकते हो. महिला ने उसका कोई जवाब नहीं दिया.
महिला ने आरोप लगाया कि डॉ. आमिर ने बुर्का पहनकर खाना बनाने का दबाव बनाने लगा और धर्म बदलकर निकाह करने की बात करने लगा. इसके बाद यौन शोषण किया. यह बात नितिन शाह को बताई तो उन्होंने भी कोई सहायता नहीं की.
डॉक्टर बोले- मैं तो उस महिला को जानता भी नहीं
डीएसपी हेरंब जोशी ने बताया, "पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसका बयान भी लिया गया है और मेडिकल भी करा लिया है. आगे की जांच चल रही है." इस पूरे मामले में हॉस्पिटल के डायरेक्टर आरोपी नितिन शाह का कहना है कि उस महिला को जानता नहीं हूं. जो भी उसने आरोप लगाए हैं, वह निराधार है.
यह भी पढ़ेंः पुष्कर मेले में दिखा 'राजस्थानी रंग', डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने विदेशी सैलानियों के साथ किया पारंपरिक डांस