
Rajasthan News: राजस्थान के सांचौर जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने दो युवकों की जिंदगी छीन ली. नेशनल हाईवे 68 पर रणोदर बॉर्डर के पास एक बस और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद भयंकर आग लग गई. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो रामदेवरा जातरुओं की मौके पर ही मौत हो गई. घटना इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई, जिससे हाईवे पर हड़कंप मच गया.
कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा?
चश्मदीदों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी फट गई. पलक झपकते ही आग भड़क उठी और उसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें देखकर बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हालांकि, गनीमत रही कि बस चालक और यात्रियों ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस खाली कर दी, जिससे कई जिंदगियां बच गईं.
गुजरात के रहने वाले हैं दोनों मृतक
लेकिन, बाइक सवार दोनों युवकों को बच निकलने का मौका नहीं मिला. वे आग और टक्कर की चपेट में आ गए और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. दोनों गुजरात के तारापुर, आनंद के रहने वाले थे और चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान संदीप भाई और रणजीत भाई के रूप में हुई है. वे अपने साथियों के साथ बाबा रामदेवरा के दर्शन के लिए जा रहे थे. रास्ते में उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हो गया.
पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची
हादसे की सूचना मिलते ही चितलवाना थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने सबसे पहले दमकल की गाड़ियों को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद बस की आग पर काबू पाया. इस दौरान नेशनल हाईवे 68 पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे कई घंटों तक जाम लगा रहा. पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर जाम खुलवाया.
परिजनों की मौजूदगी में होगा पोस्टमार्टम
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. परिजनों के सांचौर पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. चितलवाना थाना पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें:- मदन राठौड़ के बयान से राजस्थान की सियासत में भूचाल! क्या कुछ मंत्रियों की कुर्सी जाएगी?
यह VIDEO भी देखें