विज्ञापन

सैंडस्टोन रॉयल्टी विवाद: बयाना में ठप पड़ा 50000 लोगों का काम, गधों के गले में तख्तियां डालकर भेजा सख्त संदेश

Rajasthan news: भरतपुर में सैंडस्टोन उद्योग से जुड़े कारोबारी सातवें दिन भी शांत नहीं हुए. उन्होंने सैंडस्टोन रॉयल्टी दरों में 34 प्रतिशत की वृद्धि और रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा कथित मनमानी वसूली के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया.

सैंडस्टोन रॉयल्टी विवाद: बयाना में ठप पड़ा 50000 लोगों का काम, गधों के गले में तख्तियां डालकर भेजा सख्त संदेश
Sandstone royalty dispute Bayana protest

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना में सैंडस्टोन उद्योग से जुड़े कारोबारियों का गुस्सा सातवें दिन भी शांत नहीं हुआ. सैंडस्टोन रॉयल्टी दरों में 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी और रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा कथित मनमानी वसूली के खिलाफ बयाना के पत्थर कटिंग, ग्राइंडिंग उद्योग संचालकों और पत्थर कारोबारियों का गुस्सा सातवें दिन भी सड़कों पर दिखाई दिया.

गधों के गले में स्लोगन लिखी तख्तियां लटकाईं

रीको औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ी हुई रॉयल्टी दरों के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल में बुधवार को विरोध का अनोखा अंदाज देखने को मिला. व्यापारियों ने गधों के गले में स्लोगन लिखी तख्तियां लटकाकर सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया.


निर्माण लागत में आग, बेरोजगारी का साया 

इस मामले को लेकर व्यापारियों का कहना है कि बढ़ी हुई रॉयल्टी दरों और ठेकेदारों के जरिए की जा रही अवैध वसूली का बोझ न केवल व्यापारियों पर पड़ रहा है, बल्कि आम लोगों, किसानों और मजदूरों पर भी पड़ रहा है. भवन निर्माण की लागत आसमान छू रही है, जिससे न केवल निजी मकान बल्कि सरकारी परियोजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं. महंगाई और बेरोजगारी के दौर में यह अतिरिक्त मार आम लोगों के लिए जीवन को और कठिन बना रही है.

50 हजार लोगों के घरों में चूल्हे ठंडे

बयाना क्षेत्र में इमारती पत्थर उद्योग से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 50,000 लोग जुड़े हुए हैं. रॉयल्टी विवाद के कारण उद्योग के पहिए थम गए हैं. कटाई और पीसने वाली मशीनें बंद हैं. ट्रक और ट्रैक्टर बंद हैं और सैकड़ों परिवार आजीविका के संकट से जूझ रहे हैं.

जनप्रतिनिधियों पर चुप्पी का आरोप

व्यापारियों ने स्थानीय विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों पर इस संवेदनशील मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब वे केवल आश्वासनों से संतुष्ट नहीं होंगे, ठोस कदम उठाए जाने चाहिए, तभी आंदोलन समाप्त होगा.

यह भी पढ़ें: बंगाली भाषी मजदूरों की 'हिरासत' पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से भी जवाब तलब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close