विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2023

सरदार शहर में पुलिस ने 4 जुआरियों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, पैसे भी किए जब्त

थानाधिकारी ने बताया कि दीपावली के अवसर पर शहर में बड़ी संख्या में झंडी मंडी का जुआ चलता है जिस पर रोकथाम के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.

सरदार शहर में पुलिस ने 4 जुआरियों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, पैसे भी किए जब्त
चूरू:

चूरू: जिले की सरदार शहर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने पहली कार्रवाई करते हुए बीकानेर रोड स्थित एक होटल के पास झंडी मंडी पर जुआ खेल रहे 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 6 हजार 820 रुपए नकद बरामद किए हैं.

थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 21 निवासी प्रवीण सैनी, वार्ड 21 निवासी पवन भाट, वार्ड 21 निवासी राकेश कुमार, वार्ड 34 निवासी राकेश सोनी को बीकानेर रोड स्थित एक होटल के पास झंडी मंडी पर जुआ खेल रहे थे.

मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर चारों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 हजार 820 रुपए नकद बरामद किए हैं. थानाधिकारी ने बताया कि चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 


कच्चा बस स्टैंड के पास पर्ची सट्टे पर खाई वाली करते हुए पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर 3450 रुपए नगदी बरामद किये. वहीं, पुलिस ने दूसरी कारवाई कच्चा बस स्टैंड के पास की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सट्टे खेलने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 3450 नगद बरामद किए हैं.

हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर पुलिस की टीम जब  कच्चा बस स्टैंड के पास पहुंची तो एक व्यक्ति कुछ लिखता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस उक्त व्यक्ति के पास पहुंची तो उस व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया.

पुलिस ने घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ा तो उसने अपना नाम गंगानगर निवासी टेकचंद पुत्र ज्ञानीराम अग्रवाल उम्र 43 साल बताया. जब पुलिस ने उक्त व्यक्ति को चेक किया तो उसके पास सट्टा लिखी हुई एक पर्ची और 3450 रुपए नगद बरामद किए. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस सयुंक्त रूप से इन सब मामलों की जांच में जुट गई है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close