
Rajasthan News: अलवर का सरिस्का बाघ अभयारण्य, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का हिस्सा है, हर साल मानसून के दौरान पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है. इस बार भी 1 जुलाई से सरिस्का का कोर क्षेत्र तीन महीने यानी जुलाई, अगस्त और सितंबर तक पर्यटकों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा. 1 अक्टूबर से यह दोबारा पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. सरिस्का की प्राकृतिक सुंदरता, पहाड़, झरने, तालाब और झीलें पर्यटकों को खूब लुभाती हैं. खासकर वीकेंड और बारिश व सर्दियों के मौसम में यहां पर्यटकों की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है.
बफर जोन में भी सफारी पर संकट
हर साल मानसून में सरिस्का का बफर जोन पर्यटकों के लिए खुला रहता है, जहां सफारी का आनंद लिया जा सकता है. लेकिन इस बार बाला किला रोड के क्षतिग्रस्त होने से बफर जोन में भी सफारी बंद रहेगी. हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण बाला किला रोड का बड़ा हिस्सा टूटकर ढह गया है, जिसके चलते इस मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. बफर जोन में 2 सफारी रूट हैं, जिनमें बाला किला रोड सबसे लोकप्रिय है. इस रोड के बंद होने से पर्यटकों को निराशा हो सकती है.
मवेशी चराई पर सख्ती
इस बार सरिस्का प्रशासन ने मानसून के दौरान मवेशी चराई पर भी सख्ती करने का फैसला लिया है. आसपास के गांवों के लोगों को जंगल में मवेशी छोड़ने से मना किया गया है. इसका मकसद है कि जंगली जानवर मवेशियों को अपना शिकार न बनाएं. यह कदम वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों के मवेशियों को भी बचाने के लिए उठाया गया है.
पर्यटकों के लिए सुझाव
सरिस्का प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे मानसून के दौरान कोर क्षेत्र में न आएं और बफर जोन की स्थिति को समझें. सड़क मरम्मत के बाद बाला किला रोड को जल्द खोलने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें- खाटूश्यामजी दरबार में कुंवारे भक्त की अरदास, पर्ची में लिखा- 'मेरी शादी फाइनल करो, सवा किलो मिठाई चढ़ाऊंगा'
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.