विज्ञापन

हाथों-हाथ रकम बदलकर पाएं नए सिक्के और नोट, पुष्कर मेले में SBI की अनोखी पहल 

राजस्थान के पुष्कर मेले में एसबीआई ने एक अनोखी पहल की है, जहां उन्होंने मेले में श्रद्धालुओं और घूमने वालों के लिए खास कैंप सजाया है. जिसमें वह हाथों-हाथ लोगों के पुराने नोट बदलकर नए नोट दे रहे हैं. 

हाथों-हाथ रकम बदलकर पाएं नए सिक्के और नोट, पुष्कर मेले में SBI की अनोखी पहल 
अजमेर के पुष्कर मेले में एसबीआई ने अनोखी पहल की है.

Rajasthan News: राजस्थान का प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेला हमेशा से ही रंग-बिरंगे उत्सव का प्रतीक रहा है. लेकिन इस बार यहां एक ऐसी पहल ने सबका दिल जीत लिया है जो मेले की रौनक को और बढ़ा रही है. भारतीय स्टेट बैंक की पुष्कर शाखा ने श्रद्धालुओं और घूमने वालों के लिए खास कैंप सजाया है.

इस कैंप में ताजा नोट और चमकदार सिक्के बांटे जा रहे हैं. देखते ही देखते लोग उमड़ पड़े हैं. काउंटर पर लंबी लाइनों में खड़े होकर हर कोई खुशी से नकदी बदलवा रहा है. यह नजारा मेले की धूल भरी गलियों में एक नई ताजगी ला रहा है.

दस और बीस के नए रुपयों का भंडार

कैंप में खासतौर पर दस रुपए और बीस रुपए के बिल्कुल नए नोट उपलब्ध हैं. ऊपर से हर तरह के सिक्के भी मिल रहे हैं. चाहे एक रुपए का हो या पांच का. इससे मेले में छोटे-मोटे खरीदारी करने वाले लोग परेशान नहीं हो रहे. पहले सिक्कों की कमी से झगड़े हो जाते थे. अब सब कुछ सहज हो गया है. बच्चे खिलौने खरीद रहे हैं तो महिलाएं चूड़ियां. पुरुष ऊंटों के व्यापार में मोलभाव कर रहे हैं. यह सुविधा मेले को और जीवंत बना रही है. हजारों की भीड़ में भी लोग बिना झंझट के पैसे एक्सचेंज कर पा रहे हैं.

सिक्कों का प्रचार और सुविधा का दोहरा फायदा

एसबीआई पुष्कर शाखा के प्रबंधक देवेंद्र शर्मा ने मुस्कुराते हुए कहा कि यह पहल मेले में सिक्कों के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए की गई है. साथ ही श्रद्धालुओं को आसानी देने का मकसद है. फ्रेश करेंसी कैंप से लोग बिना किसी मुश्किल के छोटे नोट और सिक्के ले पा रहे हैं. इससे खरीद-बिक्री तेज हो गई है. शर्मा जी ने जोड़ा कि हमारा लक्ष्य है कि मेला न केवल धार्मिक महत्व का रहे बल्कि आर्थिक रूप से भी मजबूत बने. यह कैंप मेले की आत्मा को छू रहा है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: 2 से अधिक संतान होने पर भी लड़ सकेंगे निकाय चुनाव? पंचायतीराज से जुड़ा बड़ा फैसला लेने की तैयारी में सरकार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close