
प्रदेश भर के सभी सरकारी स्कूलों में आज 'स्कूल सुरक्षित-राजस्थान सुरक्षित' अभियान की शुरुआत की गई है. आज से शुरू हो रहे इस अभियान को लेकर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों में 'नो बैग डे' घोषित किया है जिसके तहत आज प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे बिना बैग स्कूल जाएंगे. वहीं सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 'गुड टच बैड टच' के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, राजस्थान ऐसा करने वाला देश पहला राज्य है जो कि एक अनूठा उदाहरण बनने जा रहा है.
आज प्रदेश के 66 लाख स्कूली छात्र-छात्राओं को गुड टच बेड टच अभियान के तहत यौन दुर्व्यवहार से संबंधित जानकारी दी जाएगी. इसके लिए प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में "गुड टच बेड टच" की जानकारी के लिए सेशन चलेगा. इस अभियान के तहत बनाया गया 5 मिनट का एक वीडियो दिखाया जाएगा साथ ही सरकारी विद्यालयों में स्लोगन और पोस्टर चस्पा किए जाएंगे.
अभियान का अगला सेशन अक्टूबर और जनवरी में दोहराया जाएगा. इस अभियान से जुड़ने के बाद बच्चा स्मार्ट होगा तो इस तरह के मामले सामने आने के बाद पुलिस को भी मामले में जानकारी प्राप्त करना आसान होगा.
सुबह 4 घंटे तक बच्चों को दिया गया प्रशिक्षण
इस अभियान के तहत शनिवार को सुबह 8:00 बजे से 12:00 तक प्रदेश की स्कूलों में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें संस्था प्रधान को नोडल अधिकारी बनाया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इससे स्कूली बच्चों के बीच एक सुरक्षा चक्र बन जाएगा और आने वाले समय में बच्चों के साथ होने वाले यौन दुर्व्यवहार के मामलों में कमी आएगी.