
Miss India Universe Manika Vishwakarma: खूबसूरती और ग्लैमर की दुनिया में राजस्थान के एक छोटे से शहर गंगानगर का नाम देश की गलियों में रोशन हुआ है. शहर की रहने वाली मणिका विश्वकर्मा को मिस इंडिया यूनिवर्स के लिए चयन हुआ है.

Miss India Universe Manika Vishwakarma
Photo Credit: Instagram
श्री गंगानगर की रहने वाली मिस इंडिया यूनिवर्स मणिका विश्वकर्मा खूबसूरती और दिलकश अदाओं ने फैंस का दिल जीत लिया है, उन्हें 'ब्यूटी क्वीन' का खिताब दिया जा रहा है.

Manika Vishwakarma Instagram Account
Photo Credit: Instagram
मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद लोगों ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालना शुरू कर दिया, जिसके बाद उनके ग्लैमरस लुक की तस्वीरों ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं.

सादगी और ग्लैमरस लुक का मिक्सर
Photo Credit: Instagram
मणिका की तस्वीरों में सादगी और ग्लैमरस लुक का मिक्सर बेहद शानदार तरीके से देखने को मिल रहा है. फैन्स उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.

मणिका की तस्वीरें
Photo Credit: Instagram
खिताब जीतने के बाद मणिका ने सारा श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरु को दिया. मणिका का मानना है कि आपकी शिक्षा, आपके पारिवारिक मूल्य, आपका सपोर्ट सिस्ट और आप जिस स्थान से आते हैं, ये सब आपकी सफलता में हमेशा बहुत मायने रखते हैं.

NCC Cadet के रुप में
Photo Credit: Instagram
मणिका का मानना है कि वह हमेशा ज़मीन से जुड़ी रही हैं. राजनीति और अर्थशास्त्र की स्टूडेंट होने के नाते, यह उसका प्लस पॉइंट रहा कि उसे भारत की विविधता, भारत के लोगों को जानने का हमेशा से मौका मिला, जिससे उसे एहसास हुआ कि वह प्रतियोगिता में क्यों आई है. इसलिए मैं हमेशा कहती हूं कि बड़े सपने छोटे शहरों में भी देखे और पूरे किए जा सकते हैं.

अपने पापा के साथ मणिका
Photo Credit: Instagram
राजस्थान के श्रीगंगानगर की मणिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 घोषित किया गया है. मणिका इस साल के अंत में थाईलैंड में आयोजित होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान की बेटी मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व