Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ में दो युवतियों की अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. दोनों के बीच 4 साल की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली है. एक लड़की के घर वाले इस दोस्ती से खुश नहीं थे और उनके साथ रहने पर आपत्ति जताते थे. इस बात को लेकर दोनों युवतियों के परिवारों में झगड़ा होता था. इसके बाद दोनों ने कोर्ट की शरण ली और कोर्ट से लिव इन में रहने का एग्रीमेंट कर लिया. अब शादी के बाद एक युवती पत्नी तो दूसरी पति की भूमिका निभाएगी.
4 साल से थी दोनों की दोस्ती
दरअसल, झालावाड़ के भवानी मंडी निवासी सोनम (19 ) ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व उनकी उसकी दोस्ती भवानी मंडी निवासी रीना (22) से हुई थी. पिछले 4 सालों से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थीं. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से करने की इच्छा जताई, लेकिन रीना के परिवार वालों ने इसका विरोध कर दिया. इसके बाद दोनों ने सोमवार को भवानी मंडी कोर्ट में लव मैरिज करने के लिए आवेदन दिया और आगे एक दूसरे के साथ लिव इन में रहने की अनुमति मांगी.
लिव-इन में रहने की मिली इजाजत
इस पर कोर्ट ने दोनों को लिव-इन में रहने की इजाजत दे दी. दोनों युवतियों ने बताया कि उन्होंने पारंपरिक रीति रिवाजों के अनुसार भी शादी की है. एक युवति ने कहा कि उन्होंने कोर्ट में भी शादी की है. इस पर कोर्ट द्वारा दोनों युवतियों को लिव इन में रहने की इजाजत दी गई है. हालांकि इस संबंध से रीना के परिजन नाराज है. वह रीना को समझाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. ताकि वह अपने घर लोट आये.
रीना के परिवारवाले दोस्ती से नहीं थे खुश
सोनम ने बताया कि रीना के परिजन दोनों की दोस्ती से खुश नहीं थे और साथ रहने पर आपत्ति जताते थे. इस बात को लेकर रीना के परिवार में हमेशा झगड़ा हुआ करता था. घर पर प्रताड़ित किए जाने पर रीना ने सोनम से लव मैरिज करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सोनम के परिजनों ने सहमति दे दी.
सोनम ने बताया कि कोर्ट द्वारा उनको लिव इन में रहने की इजाजत दे दी गई. साथ ही उन्होंने भगवान को साक्षी मानकर विवाह भी कर लिया है. सोनम ने रीना की मांग में सिंदूर भर दिया है. सोनम रीना के पति की भूमिका निभाएगी और दोनों साथ रहकर परिवार का पालन पोषण करेंगे.