विज्ञापन

WPL 2026 से पहले मनसा माता मंदिर पहुंची शेफाली वर्मा, गहरा है जुड़ाव

महिला विश्व कप के फाइनल में नवंबर महीने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय प्रारंभिक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को ICC का नवंबर महीने का 'प्लेयर ऑफ द मंथ ' का पुरस्कार मिला है.

WPL 2026 से पहले मनसा माता मंदिर पहुंची शेफाली वर्मा, गहरा है जुड़ाव

Shafali Verma: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज शेफाली वर्मा राजस्थान की रहने वाली है. शेफाली वर्मा हाल में होने वाले वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) में हिस्सा लेने वाली है. वह दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से खेलने वाली है. वहीं टूर्नामेंट शुरू होने से पहले शेफाली वर्मा अपने कुलदेवी मनसा माता मंदिर के दर्शन के लिए बहरोड़ क्षेत्र के गांव दहमी पहुंची. जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर माता के चरणों में शीश नवाया.

शेफाली वर्मा का यह दौरा महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 से पहले हुआ है, जिसका आयोजन नए साल के जनवरी माह में मुंबई में प्रस्तावित है.

मनसा मंदिर से शेफाली का गहरा जुड़ाव

शेफाली वर्मा का मनसा माता मंदिर से गहरा जुड़ाव रहा है. वह बड़े टूर्नामेंट से पहले और अहम जीत के बाद यहां दर्शन के लिए आती रही हैं. इस बार भी उन्होंने WPL 2026 में बेहतर प्रदर्शन और अपनी टीम की सफलता की कामना की. मंदिर के पुजारी भोनेश मिश्रा ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न करवाई. पूजा के बाद शेफाली वर्मा ने कुछ समय मंदिर परिसर में बिताया और शांत वातावरण में दर्शन किए.

गौरतलब है कि शैफाली वर्मा महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच रहीं थीं. WPL 2026 में वह एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मैदान पर उतरती नजर आएंगी.

प्लेयर ऑफ द मंथ

बता दें, महिला विश्व कप के फाइनल में नवंबर महीने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय प्रारंभिक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को ICC का नवंबर महीने का 'प्लेयर ऑफ द मंथ ' का पुरस्कार मिला है. शेफाली वर्मा को ICC ने पहली बार दिया है.

यह भी पढ़ेंः 200 आदिवासी बच्चों की बदलाव यात्रा, कभी नन्हें हाथों में होता था कटोरा... आज है किताबें-बैगपाइप और आत्मसम्मान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close