
Udaipur News: नवरात्रि से पहले आज शनिवार के दिन शनि अमावस्या के दिन मंदिरों में भक्तों का लंबा तांता लगा हुआ है. राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर के लोहा बाजार स्थित शनि देव मंदिर में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वे लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही वे शनिदेव को तेल, फूल और मिठाई चढ़ाकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं.
शनि अमावस्या पर बना त्रिवेणी योग
शनि अमावस्या को लेकर मंदिर के पुजारी बृजमोहन जोशी ने बताया कि आज यानी 29 मार्च को शनि अमावस्या पर विशेष योग बना है. इनमें सबसे खास है भगवान शनि का राशि परिवर्तन. और यह संयोग ही है कि यह परिवर्तन शनिवार को हो रहा है. इसके साथ ही अमावस्या के कारण त्रिवेणी योग भी बना है.

मंदिर के बाहर लंबी कतारों में लगे हुए भक्त
Photo Credit: NDTV
शनिदेव को पहनाया गया चांदी का चोला
उन्होंने बताया कि शनिदेव को काले गुलाब जामुन और इमरती का भोग लगाया गया है. विशेष सेवा भी की जा रही है. उन्हें चांदी का चोला पहनाया गया है और हर घंटे चोला बदला जा रहा है. शाम 4 बजे उन्हें स्वर्ण आंगी पहनाई जाएगी. शाम 7 बजे महाआरती होगी और फिर प्रसाद वितरित किया जाएगा. 10.30 बजे फिर से उन्हें स्वर्ण आंगी पहनाई जाएगी.
व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए हुए है.जिले के लोहा बाजार में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वे हाथों में तेल, फूल और मिठाइयां लेकर उनके दरबार में धोक लगाकर सभी वस्तुओं को शनिदेव को अर्पित किया.