विज्ञापन

शेयर मार्केट में निवेश करवा कर पहले दिया फायदा, फिर कर ली 85 करोड़ रुपये की ठगी, नासिक से पकड़ा गया शातिर

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का लालच देकर राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले पति-पत्नी से 85.43 करोड रुपए की साइबर ठगी की गई है. वहीं साइबर ठग को नासिक से गिरफ्तार किया गया है.

शेयर मार्केट में निवेश करवा कर पहले दिया फायदा, फिर कर ली 85 करोड़ रुपये की ठगी, नासिक से पकड़ा गया शातिर

Share Market Fraud: शेयर मार्केट में इन दिनों ट्रेडिंग का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. लोग पैसे बनाने के लिए शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं. हालांकि शेयर मार्केट में निवेश करना थोड़ा जटिल है क्योंकि इसमें फायदा मार्केट के प्रोफिट पर होता है. इसमें कई सारी सावधानियां बरती जाती है. वहीं बाजार में ऐसे कई फर्म और लोग है जो शेयर मार्केट में फायदा देने का दावा भी करते हैं. ऐसे में राजस्थान के अलवर जिले से एक मामला सामने आया, जिसमें एक दंपति से 85.43 करोड़ की ठगी की गई. वहीं इस मामले में अब मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अलवर जिले के रहने वाले पति-पत्नी से 85.43 करोड रुपए की साइबर ठगी करने के मामले में जिले की साइबर थाना पुलिस ने आरोपी जैद मोहम्मद खान पुत्र कयूम मोहम्मद (21) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को थाना मुंबई नाका जिला नासिक महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी फेसबुक पेज पर फर्जी विज्ञापन देकर शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफा देने का लालच दे ऑनलाइन धोखाधड़ी किया करता था.

अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर करवाए 85.43 करोड़ रुपये

एसपी संजीव नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी भूनेश कुमार सैनी द्वारा साईबर थाना अलवर में मामला दर्ज करवाया गया था. जिसमें बताया गया था कि जून 2024 में फेसबुक पेज पर शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग के नाम पर रुपये लगा कर अच्छा प्रोफिट देने का विज्ञापन देकर उससे फर्जी एप्लिकेशन डाउनलोड करवाया गया. इसके बाद परिवादी और उसकी पत्नी से 85.43 करोड़ रुपये साइबर ठगों ने अलग-अगल खातों में ट्रांसफर करवा कर धोखाधड़ी की है.

पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को पकड़ा 

घटना को गंभीरता को देखते हुए एसपी नैन द्वारा एएसपी तेजपाल सिंह और डीएसपी यातायात मुकेश चौधरी के मार्गदर्शन एवं एसएचओ साइबर थाना पुलिस निरीक्षक श्रीराम मीना की टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा मामले मे पीड़ित परिवादी व उसकी पत्नी के खातों से करीब 66 लाख रुपये की रकम संदिग्ध बैंक खाते में प्राप्त होना पाया गया. इस पर सूचना एवं तकनीकी सहायता से आरोपी जैद कयूम खान को गिरफ्तार किया गया.

आरोपी के द्वारा कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की जाकर करीब 2 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त किया जाना पाया गया है. जिसके सम्बन्ध में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. आरोपी से इस घटना के अलावा अन्य वारदात खुलने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः ACB Action: हवामहल जोन उपायुक्त सीमा चौधरी से एसीबी ने की पूछताछ, सफाईकर्मी को रिश्वत मामले में ट्रैप करने के बाद डीसी की भूमिका पर जांच

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close