विज्ञापन

Rajasthan Politics: रिजल्ट से पहले शेखावत ने बोला- पहले दिन से ही जीत को लेकर हैं आश्वस्त

जोधपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा कि कुछ ताकतें वहम फैलाने की कोशिश कर रहीं थी, एग्जिट पोल आने के बाद उनके सुर बदल गए.

Rajasthan Politics: रिजल्ट से पहले शेखावत ने बोला- पहले दिन से ही जीत को लेकर हैं आश्वस्त
गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो)

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग मंगलवार को होनी है. मतगणना से पहले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत जोधपुर में ही हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रचंड जीत को लेकर हम चुनाव शुरू होने के दिन से आश्‍वस्‍त ही नहीं, बल्कि हमें 100 प्रतिशत विश्‍वास है. उन्‍होंने कहा कि 'देश की जनता ने जो 400 पार का नारा दिया था, भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से लेकर चुनाव प्रक्रिया समाप्‍त होने तक देश की जनता के इस संकल्‍प को पूरा करने के लिए पूरे विश्‍वास के साथ जुटा रहा.'

शेखावत ने कहा कि 'जब सभी राजनीतिक पार्टियां विश्‍लेषण में जुटी हुईं थी. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 100 दिनों के कामों का खाका तैयार कर रहे थे, इससे स्‍पष्‍ट है कि भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में आ रही है.'

गृहमंत्री के बयान को याद दिलाया

शेखावत ने कहा कि 'देश की जनता ने भ्रष्‍टाचारियों साम्‍प्रदायिक और परिवारवादी ताकतों को, देश को कमजोर करने की कल्‍पना करने वाली ताकतों, देश से सनातन को मिटाने का संकल्‍प करने वाली ताकतों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्‍होंने कहा, अरुणाचल प्रदेश का परिणाम देख लीजिए और जब कल परिणाम आएंगे तो भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में लौट रही है.' राजस्थान को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'मैं आकड़ों की बाजीगरी में नहीं जाता, लेकिन इतना तय है कि कार्यकर्ताओं के परिश्रम और मोदी सरकार के अर्जित पुण्‍य की बदौलत राजस्थान में भी हैट्रिक होने जा रही है.'  

ईवीएम पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर शेखावत ने कहा कि 'हमने ऐसा पहले ही कह दिया था कि ऐसी प्रतिक्रियाएं आएंगी. उनका पहले से ही मेन्‍यु तय है कि एग्जिट पोल आने के बाद क्‍या प्रतिक्रिया देंगे और चुनाव परिणाम आने के बाद क्‍या प्रतिक्रिया देंगे.'

'हार देख बूथ छोड़कर भाग जाएंगे कांग्रेसी'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'अपनी अप्रत्‍याशित हार को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ छोड़कर न भागने लग जाए, इसमें कोई शक नहीं है. जब 7 बजे से परिणाम आना शुरू होंगे और 8-9 बजे तक पहला रुझाना आने लगेगा.' केंद्रीय मंत्री ने कहा 'जब चुनाव परिणाम अपने चौथे-पांचवें दौर की तरफ बढ़ेगा, तब कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ छोड़कर न चले जाएं, इसमें भी कोई शक नहीं है.'

ये भी पढ़ें- राजस्थान में भाजपा बनाएगी रिकॉर्ड या कांग्रेस का 'एक्सपेरिमेंट' होगा सफल, इन 15 सीटों पर टिकी सबकी निगाहें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
सबरीमला मंदिर में भक्तों के दर्शन का बदला नियम, अब मंदिर में ऐसे मिलेगी एंट्री
Rajasthan Politics: रिजल्ट से पहले शेखावत ने बोला- पहले दिन से ही जीत को लेकर हैं आश्वस्त
RAS exam kirodi lal meena again reiterated issue iregularities in RAS recruitment exam
Next Article
'1 करोड़ देकर बना RAS टॉपर', किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- Topper को नहीं पता, तेजाजी का जन्म कहां हुआ
Close