
Kirodi Lal Meena: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बीमा क्लेम राशि का वितरण करने झुंझुनूं आए सूबे के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पीएसओ की पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी के बाद कहा है कि एसओजी ने जिस तरह पूर्व सीएम के तत्कालीन पीएसओ को गिरफ्तार किया है. उससे लगता है कि जल्द ही एसओजी मगरमच्छों को भी दबोचेगी.
पूर्ववर्ती सरकार में 18 में से 17 पेपर लीक हुए थे- किरोड़ी
झुंझुनूं में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में 18 में से 17 पेपर लीक हुए थे. हमने यह आवाज उठाई थी. तब भी कहा था कि मछलियों को पकड़ने से कुछ नहीं होगा. मगरमच्छों को पकड़ना होगा. अब एसओजी ने 57 थानेदारों और दो आरपीएससी सदस्यों को जेल के सीखंचों में डाल दिया है. पीएसओ तक गिरफ्तार हो गया है. अब एसओजी मगरमच्छ तक भी पहुंच जाएगी. आज के कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को छापामार मंत्री का नया नाम दिया है.
शिवराज सिंह ने किरोड़ी लाल मीणा से क्या पूछा ?
इस सवाल पर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि पूर्व सीएम ने उनके छापों पर कहा था कि एक मंत्री का काम है क्या छापे मारना. मैं पूछना चाहता हूं कि मंत्री सिर्फ एसी में बैठने के लिए होते हैं क्या? आज हमारी कार्रवाई से किसानों को नकली खाद, डीएपी और पेस्टिसाइड बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें- CM भजनलाल शर्मा ने किया बड़ा ऐलान, किसान सम्मान निधि की राशि अब बढ़ कर होगी 12 हज़ार रुपये