
Silver Jubilee of Kargil Day: सीकर जिले के नजदीकी तारपुरा हवाई पट्टी पर सोमवार को वायु सेना के चार एयरक्राफ्ट का एयर शो व फ्लाई पास्ट का आयोजन किया गया. दरअसल, कारगिल दिवस की रजत जयंती के अवसर पर नेटेक्स केटूके अभियान का तहत हुए कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के माइक्रोलाइट अभियान शुरू किया गया है.
इस अभियान के तहत वायु सेना के जवान कश्मीर की वादियों से कन्याकुमारी के तट तक की यात्रा कर रहे है. इसी के तहत अभियान दल के चार एयरक्राफ्ट सीकर के नजदीकी तारपुरा हवाई पट्टी पर उतरे और चारों एयरक्राफ्ट ने तारपुरा हवाई पट्टी पर विभिन्न हैरत अंगेज करतब भी दिखाएं.

कर्नल मनकंवल ने बताया कि अभियान के तहत एक्स एयर हनुमान, सवाना एमएक्सपी 740, तनार्ग बायोनिक्स और स्किपर नुविक्स कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय करेंगे. वर्तमान में इस अभियान का दूसरा फेज चल रहा है, जिसमें सीकर के बाद जयपुर और कोटा में भी कार्यक्रम होंगे. इसके बाद मध्य प्रदेश के महू में यात्रा का ठहराव होगा, जहां एयरक्राफ्ट की मेंटेनेंस होगी.
गौरतलब है अभियान का शुभारंभ 20 नवंबर को मध्य प्रदेश के महू से हुआ था. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कारगिल में शहीद हुए जवानों सहित सैनिकों के साहस, वीरता और देशभक्ति के बारे में आमजन को जानकारी देना है. इस अभियान में 77 दिनों में फ्लाइट टीम 9500 किलोमीटर की यात्रा करेगी. अभियान का तहत फ्लाइट टीम चार चरणों में इस यात्रा को पूरा करेगी. अभियान दल में सीकर के नीमकाथाना इलाके के अभिजीत सिंह मलावत भी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें-भारतीय वायु सेना की 75वीं वर्षगांठ: जयपुर में रोमांचक एयर शो देखने का मिलेगा मौका
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.