राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष मेवाड़ा की गिरफ्तारी के बाद अब राजनीति भी तेज हो गई है. बीजेपी ने मनीष मेवाड़ा की गिरफ्तारी पर तंज किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने एक्स हैंडल पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ मनीष मेवाड़ा का फोटो शेयर कर लिखा है, 'डेढ़ करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता मनीष मेवाड़ा गिरफ़्तार, पाप खटाखट खटाखट निकल रहे हैं राहुल गांधी जी.''
राहुल गांधी ने कहा था की 1 जुलाई के बाद से आम आदमी के बैंक खाते में खटाखट-खटाखट पैसे आएंगे, अब बीजेपी उस बयान से कांग्रेस नेताओं पर हो रहे एक्शन पर तंज कस रही है. उधर कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा की गिरफ्तारी के बाद से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मनीष मेवाड़ा की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ मनीष मेवाड़ा का फोटो शेयर कर रहे है.
कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा की टीम से भी जुड़े हुए थे और लंबे समय से जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे.
गुजरात में हुई थी ठगी की शिकयत
कोतवाली पुलिस के एसआई राधा किशन ने बताया की गुजरात के मेहसाणा इलाका निवासी रमणी शंकर पटेल ने साइबर थाना में एक ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया की 1.54 करोड़ रुपए का फ्रॉड हुआ था. जिसकी मेहसाणा साइबर थाना पुलिस ने जांच की तो जिस अकाउंट में इस फ्रॉड की राशि गई वह अकाउंट कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा निकला. जिसमें डेढ़ करोड़ रुपए की एंट्री के सबूत गुजरात पुलिस को मिले हैं.
कांग्रेस नेता ने ठगी की बात को बताया झूठ
डेढ़ करोड़ रुपए की राशि को बूंदी के बैंक से भी निकाला गया था. जांच पड़ताल करने के बाद गुजरात पुलिस बूंदी पहुंची. यहां देवपुरा स्थित आवास से मनीष मेवाड़ा को गिरफ्तार किया गया. हालांकि कांग्रेस नेता ने डेढ़ करोड़ रुपए की हेराफेरी की बातों को झूठा बताया है. गुजरात पुलिस मनीष मेवाड़ा को गुजरात लेकर ले गई है. जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है. मनीष मेवाड़ा ने पूछताछ में बूंदी शहर के कई युवकों के नाम भी उजागर किए हैं. वहीं सूत्रों के माने तो बूंदी शहर में कई और भी लोग इस मामले में गिरफ्तार किया जा सकते हैं.