
जोधपुर जेल में 6 दिन से बंद सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि उनसे मिलने के लिए बुधवार देर रात जोधपुर पहुंच चुकी हैं. हालांकि, इसकी आधारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. आज (2 अक्टूबर) को पति से जेल में मिलने के लिए जा सकती हैं. हालांकि प्रशासन उन्हें मिलने की अनुमति देगा या नहीं, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. जेल प्रशासन का भी अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है.
धरना का पोस्टर वायरल
दूसरी तरफ सोनम वांगचुक के समर्थन में शांतिपूर्ण सभा, धरना और ज्ञापन देने का पोस्टर वायरल हो रहा है. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए. पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है. पुलिस फोर्स तैनात कर दिए गए हैं.

लोगों को इकट्ठा होने का आह्वान किया
एडवोकेट किशन मेघवाल के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्टर वायरल किया गया है, जिसमें 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर दोपहर 1:00 बजे जिला कलेक्टर परिसर के बाहर अधिक से अधिक लोगों को एकत्रित होने का आह्वान किया गया है. यह शांतिपूर्ण सभा धरना और ज्ञापन लद्दाख में हिंसा के आरोपी सोनम वांगचुक के समर्थन में रखी गई है.

जोधपुर जेल के बाहर तैनात पुलिसकर्मी.
पुलिस फोर्स अतिरिक्त तैनात किए गए
आज विजयदशमी के साथ गांधी जयंती भी है, ऐसे में शहर में हो रही इस अतिरिक्त हलचल से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स अतिरिक्त तैनात किए गए हैं. इससे पूर्व सुजानगढ़ के एक युवक ने सेंट्रल जेल के बाहर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए सेंट्रल जेल के बाहर पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
सोनम वांगचुक की CCTV से निगरानी
सोनम वांगचुक को 26 सितंबर को लेह-लद्दाख से जोधपुर सेंट्रल जेल लाया गया. जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें रखा गया है. CCTV से उनकी 24 घंटे निगरानी हो की जा रही है. समय-समय पर उनका मेडिकल परीक्षण भी हो रहा है. ये कैमरे जेल मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ पुलिस कंट्रोल रूम से भी कनेक्ट हैं. 24 घंटे कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है. जोधपुर सेंट्रल जेल में मुख्य गेट से लेकर अंदर तक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है, जिसमें आरएसी जवानों, पुलिस बल और जेलकर्मियों की तैनाती रहती है.
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर अश्लील वीडियो भेजकर करते थे ब्लैकमेल, पुलिस ने गैंग का किया खुलासा
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.