
Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने विधानसभा की कार्रवाई को आमजन तक सुलभ करने के लिए जल्द व्हॉट्सएप चैनल (WhatsApp Channel) और एक डिजिटल चैनल (Digital Chanel) लांच करेगी. उन्होंने कहा, राजस्थान विधानसभा अपनी उत्पादकता के मामले में देश की शीर्षस्थ विधानसभाओं में अपना स्थान रखती हैं. इसे और भी प्रभावी बनाने के लिए शीघ्र ही विधानसभा का एक डिजीटल चैनल प्रारम्भ किया जाएगा.
विधानसभा अध्यक्ष के रुप में नई भूमिका पर चर्चा करते हुए देवनानी ने कहा कि गरिमा की दृष्टि से विधानसभा अध्यक्ष का पद विशिष्ट है, सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष के बीच तालमेल बनाते हुए विधानसभा कार्यवाही निष्पक्ष एवं सुचारू रखना एक चुनौती होता है. देवनानी ने कहा कि विधानसभा कार्यवाही अनुशासन व नियमों का सख्ती से पालन करना प्राथमिकता में शामिल है.
डिजिटल चैनल और हेल्पलाइन से मिली मदद
देवनानी ने कहा कि डिजिटल हेल्पलाइन नए विधायकों को विभिन्न जानकारियां प्रदान करनें में सहायक सिद्ध हुई है. जल्द ही व्हाट्सएप चैनल भी बनाया जाएगा, जिससे सूचनाओं के सम्प्रेषण को गति मिलेगी. मीडिया के लिए भी विधानसभा परिसर में मीडिया हाउस बनाया गया है और एंट्री पास की संख्या भी बढ़ाई गई है.
गुजरात की तरह हर टेबल पर स्क्रीन की व्यवस्था होगी
देवनानी ने बताया, जल्द ही राजस्थान विधानसभा के प्रत्येक टेबल पर गुजरात विधानसभा की तरह स्क्रीन लगेगी, जिस पर विधायकों के प्रश्न एवं उत्तर प्रदर्शित हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले पांच साल के लगभग 5 हजार प्रश्न अनुत्तरित है. इसलिए अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की अब ऐसी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंंने कहा कि विधायकों के प्रश्नों के उत्तर अगले सत्र से पहले प्राप्त हो जाए, इसकी व्यवस्था की जाएगी.