
Rajasthan Politics: राजस्थान के भीलवाडा पहुंचे स्पीकर देवनानी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान सीएम की दौड़ में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के शामिल होने पर नाराजगी जताई. वासुदेव देवनानी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत को कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व भी गंभीरता से नहीं लेता है, ना ही कोई दूसरी पार्टी के लोग गंभीरता से लेते हैं. यही वजह है कि वह चर्चा में बने रहने के लिए ऊल जलूल बातें कर रहे हैं.
"गहलोत को RSS की समझ नहीं है"
देवनाने ने कहा, " वह (अशोक गहलोत) मेरे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े होने पर सवाल कर रहे हैं, तो मैं कहता हूं कि हां मैं संघ का स्वयंसेवक था, हूं और रहूंगा. यह मेरे लिए गर्व की बात है. पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत को आरएसएस की समझ नहीं है. RSS को समझने के लिए गहलोत को एक जन्म और लेना पड़ेगा. वह क्या जानते हैं ? RSS को, संघ की शाखा में जाएं, तभी पता लगेगा. रगड़ाई नहीं हुई है, इसलिए इतनी बातें कर रहे हैं.
उनको संघ की समझ नहीं है. अब तो गहलोत को राजस्थान की उनकी पार्टी ही महत्व नहीं देती है, मैं भी उनकी बातों को संज्ञान नहीं लेता हूं."
अगस्त के पहले सप्ताह में सत्र शुरू होने की संभावना
विधानसभा सत्र बुलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री इस बारे में चर्चा करेंगे. 6 महीने के अंदर विधानसभा क्षेत्र बुलाना होता है, तो जुलाई की अंतिम सप्ताह अथवा अगस्त के पहले सप्ताह में विधानसभा सत्र शुरू होने की संभावना है. 23 सितंबर पहले तो किसी भी हालत में सत्र चलाना है, इसके लिए संसदीय कार्य मंत्री और सीएम चर्चा करके सत्र बुलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बीएपी विधायक पर होगी उचित कार्रवाई
विधानसभा को पेपरलेस और डिजिटलाइजेशन के सवाल पर उन्होंने कहा कि बेशक यह अच्छा कदम रहा, इससे ना केवल राजस्व की बचत हुई. बल्कि पर्यावरण बचाने का भी संदेश गया है. भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक के रिश्वत लेने के मामले पर भी विधानसभा अध्यक्ष देवनानी खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि बीएपी विधायक जयसिंह पटेल का रिश्वत लेने का मामला विधानसभा कमेटी के पास है. विधानसभा अध्यक्ष देवरानी ने कहा कि इस मामले की जांच सदाचार कमेटी को सौंपी है. शायद इसी आने वाले सत्र में रिपोर्ट मिल जाएगी, और उसके बाद हम उचित कार्रवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें: "गहलोत जब सोते थे तो उनकी कुर्सी डगमगाती थी...", किरोड़ी मीणा ने पूर्व सीएम पर किया पलटवार
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.