विज्ञापन

कर्मचारी चयन बोर्ड को स्थगित करनी होगी ये 3 भर्ती परीक्षाएं, नई डेट करनी होगी घोष‍ित

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 12 फरवरी से 11 मार्च तक चलेंगी. इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड को अपनी भर्ती परीक्षाओं के टाइम टेबल में बदलाव करना पड़ रहा है.

कर्मचारी चयन बोर्ड को स्थगित करनी होगी ये 3 भर्ती परीक्षाएं, नई डेट करनी होगी घोष‍ित
परीक्षा देते छात्र. (एआई की मदद से बनाई गई तस्वीर)

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अपनी तीन प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि बदलना पड़ रही है. दरअसल, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से हाल ही में बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी किया है. इस टाइम टेबल के मुताबिक बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी से शुरू करवाई जा रही हैं.

भर्ती परीक्षाओं की डेट बदलनी पड़ेगी 

चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा स्नातक के लिए 20 से 22 फरवरी, प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा 22 फरवरी और कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 8 मार्च की तारीख तय की थी. आप इस दौरान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं होने के चलते इन भर्ती परीक्षाओं की तिथि बदलनी पड़ेगी.

परीक्षा के लिए नई तिथियां घोषित की जाएगी 

कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के बीच प्रतियोगी परीक्षाएं नहीं करवा सकते, इसलिए अब इन तीनों ही भर्ती परीक्षाओं के लिए नई तिथियां घोषित की जाएगी.

भर्ती परीक्षा दूसरी बार स्थगित हो रही  

प्रयोगशाला सहायक भर्ती की परीक्षा दूसरी बार स्थगित हो रही है. इससे पहले यह भर्ती परीक्षा 2 नवंबर को होनी थी. लेकिन 2 नवंबर को कर्मचारी चयन बोर्ड ने विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया था. इसलिए प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा के लिए 22 फरवरी की तिथि तय की गई थी. अब एक बार फिर इसमें बदलाव हो रहा है.

यह भी पढ़ें: खाटूश्‍यामजी धाम में श्रद्धालुओं से मारपीट, अब पुल‍िस ने उठाया सख्‍त कदम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close