विज्ञापन

चेकिंग के दौरान RTO टीम पर पत्थराव, सरकारी गाड़ी का शीशा टूटा, अधिकारियों ने भागकर बचाई जान

ड्यूटी के दौरान अधिकारियों ने मंदिर के पास एक ओवरलोड वाहन देखा और जांच के लिए रुके ही थे कि तभी मंदिर में आरती शुरू हो गई और अचानक वहां से तेज आवाजें और पत्थरबाजी शुरू हो गई.

चेकिंग के दौरान RTO टीम पर पत्थराव, सरकारी गाड़ी का शीशा टूटा, अधिकारियों ने भागकर बचाई जान
पथराव में आरटीओ की कार का शीशा टूट गया.

Rajasthan News: जयपुर द्वितीय RTO से प्रवर्तन ड्यूटी पर भेजे गए तीन मोटर व्हीकल इंस्पेक्टरों पर पनियाला गांव के पास अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. इस हमले में अधिकारियों की सरकारी गाड़ी का मुख्य शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और अधिकारी मौके से किसी तरह जान बचाकर भागे.

सुबह 4 बजे की घटना

घटना सुबह क़रीब 4 बजे हीरामल मंदिर के पास की बताई जा रही है. मामले में RTO विभाग के कर्मियों मानवेन्द्र ढोई, श्रीचंद और अनिल बसवाल ने पुलिस थाना पनियाला में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

मंदिर में आरती के वक्त पथराव

बताया गया कि तीनों RTO कर्मी कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्र में प्रवर्तन कार्य के लिए 20 मई की रात 10 बजे से 21 मई सुबह 6 बजे तक ड्यूटी पर थे. ड्यूटी के दौरान उन्होंने मंदिर के पास एक ओवरलोड वाहन देखा और जांच के लिए रुके ही थे कि तभी मंदिर में आरती शुरू हो गई और अचानक वहां से तेज आवाजें और पत्थरबाजी शुरू हो गई.

गाड़ी का फ्रंट शीशा टूट गया

हमले के दौरान वाहन की नंबर प्लेट पर मैल होने से उसका पंजीकरण क्रमांक भी स्पष्ट नहीं हो पाया. इस घटना में सरकारी वाहन RJ 14 UB 8595 (DFS 202) का मुख्य शीशा टूट गया, जिससे सरकारी संपत्ति को नुकसान और राजकार्य में बाधा उत्पन्न हुई.

आरोपियों की तलाश में पुलिस

पुलिस को दिए गए पत्र में अज्ञात हमलावरों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हमलावरों को पकड़ने के प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें:- BJP विधायक कंवरलाल मीणा ने किया सरेंडर, 20 साल पुराने मामले में काटनी होगी 3 साल की सजा

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close