विज्ञापन

टीचर ने स्कूल न आने का पूछा कारण, तो छात्र ने तान दी पिस्तौल; मारने की धमकी देकर फरार

जब छात्र से अनुपस्थित रहने का कारण पूछा तो आग बबूला हो गया और गाली गलौज देकर एवं अंजाम भुगतने की धमकी देकर से चला गया.

टीचर ने स्कूल न आने का पूछा कारण, तो छात्र ने तान दी पिस्तौल; मारने की धमकी देकर फरार
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan News: धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बरेलापुरा के सरकारी स्कूल में शुक्रवार को कक्षा दसवीं के विद्यार्थी ने मामूली बात पर अध्यापक पर तमंचा तान दिया. धारदार हथियार से छात्र व उसके सहयोगियों ने अध्यापक को मारने का भी प्रयास किया था, लेकिन क्लास में बैठे छात्र-छात्राओं ने अध्यापक को बचा लिया. आरोपी छात्र व उसके सहयोगी जान से मारने की धमकी देकर स्कूल से फरार हो गए. घटना के बाद से स्कूल मैनेजमेंट और विद्यार्थियों में दहशत का माहौल है. 

19 दिन बाद स्कूल आया था छात्र

पीड़ित अध्यापक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि वह कक्षा 10 का क्लास टीचर है. स्कूल खुलने से नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है. कक्षा दसवीं में एक छात्र ने दाखिला लिया था, लेकिन सत्र शुरु होने से कक्षा दसवीं का एक छात्र अनुपस्थित चल रहा था. 19 दिन बाद छात्र शुक्रवार को स्कूल में पहुंचा था. जब छात्र से अनुपस्थित रहने का कारण पूछा तो आग बबूला हो गया और गाली गलौज देकर एवं अंजाम भुगतने की धमकी देकर से चला गया.

थोड़े समय के बाद छात्र अपने छोटे भाई व एक अन्य सहयोगियों को साथ लेकर स्कूल में पहुंच गया. कक्षा दसवीं के छात्र ने देसी तमंचा निकाल लिया और सहयोगी ने धारदार हथियार को निकाल कर जान से मारने का प्रयास किया. घटना से स्कूल में सनसनी फैल गई. अध्यापक को बचाने के लिए क्लास के छात्र और छात्राएं सामने ढाल बनकर आ गई. छात्राओं ने रूम के दरवाजे को बंद कर दिया. उसके बावजूद छात्र और उसके दोनों सहयोगी धारदार हथियार से गेट पर हमला करते रहे.

तमंचा लहराते हुए आरोपी फरार

काफी देर तक छात्र व उसके सहयोगियों ने स्कूल में उपद्रव किया. इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने धारदार हथियार को एक आरोपी से छीन लिया, लेकिन तीनों आरोपी स्कूल में तमंचा लहराते हुए और अध्यापक सत्य प्रकाश शर्मा को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. स्कूल पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. घटना से अध्यापक एवं विद्यार्थियों में भारी भय देखा जा रहा है. हेड कांस्टेबल बदन सिंह ने बताया कि बरेला पूरा के सरकारी स्कूल में कुछ छात्रों ने उपद्रव किया है. स्कूल प्रबंधन रिपोर्ट दी है. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने ड्रोन से भेजी 10 करोड़ की हेरोइन, BSF जवानों ने ड्रोन पर की फायरिंग तो हुआ गायब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close