
Jaipur Road Caved: राजस्थान की राजधानी जयपुर की सड़कों पर खतरा दिख रहा है. एक ओर बारिश की वजह से जयपुर में जगह-जगह जल जमाव की समस्या देखी जा रही है. वहीं गुरुवार (4 सितंबर) को जयपुर में बीच सड़क पर अचानक से गड्ढे बन गए. इससे लोग काफी घबरा गए. अचानक रोड धंसने पर राह चल रहे लोगों को चिंता लाजमी है. घटना मिर्ज़ा इस्माईल रोड (एमआई रोड) पर स्थित गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर हुई जहां सड़क अचानक से धंस गई. पलक झपकते ही सड़क के बीच गड्ढा बन गया.
बता दें, यह चौराहा जयपुर का सबसे व्यस्त जंक्शन माना जाता है. यहां से रोज़ाना रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप बस स्टैंड, एमआई रोड और सोडाला की तरफ़ हज़ारों गाड़ियां गुजरती हैं. सुबह 9:30 बजे जब सड़क धंसी, उस वक्त ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ रहा था. अचानक हुए इस हादसे से कई मिनट तक यातायात पूरी तरह से ठप हो गया.
पुरानी सीवरेज लाइन डैमेज
जयपुर नगर निगम हेरिटेज के चेयरमैन उत्तम शर्मा ने कहा कि जयपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद पुरानी सीवरेज लाइन डैमेज हो गई थी. जिसकी वजह से सड़क में गड्ढा हो गया है.. नगर निगम की टीम द्वारा गड्ढे को भरने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जल्द ही नई सीवरेज लाइन डालकर इस समस्या का निस्तारण कर गड्ढे का भराव किया जा रहा है जल्द ही यातायात व्यवस्था को फिर से सुचारू कर दिया जाएगा.
निगम की टीम कर रही है मरम्मत
घटना के बाद नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पूरे क्षेत्र को बैरिकेड कर दिया गया और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर भेजा गया. नगर निगम हेरिटेज किशनपोल जोन के AEN इमरान ने कहा कि यह सीवरेज लाइन 100 साल पुरानी सीवरेज लाइन है जो लीक होने की वजह से गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर गड्ढा हुआ था. फिलहाल निगम की टीम द्वारा गड्ढे को खाली कर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही इस गड्ढे को फिर से ठीक कर दिया जाएगा. लेकिन इससे पहले निगम की टीम लीक हुई सीवरेज लाइन को ठीक करने की कोशिश में जुटी हुई है.
फिलहाल सड़क धंसने के कारण गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर आवाजाही प्रभावित है और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग से बचकर वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें.