विज्ञापन

रणथंभौर टाइगर रिजर्व सफारी में मोबाईल फोन पूरी तरह बैन, सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन लागू

राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी के दौरान अब पर्यटक मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. वन विभाग ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत यह सख्त फैसला लिया है ताकि वन्यजीव सुरक्षित रहें और जंगल का प्राकृतिक माहौल बना रहे. 

रणथंभौर टाइगर रिजर्व सफारी में मोबाईल फोन पूरी तरह बैन, सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन लागू

Rajasthan News: राजस्थान के सबसे बड़े रणथंभौर टाइगर रिजर्व में अब टाइगर सफारी के दौरान पर्यटकों के लिए मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह बंद कर दिया गया है. वन प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन की पालना

रणथंभौर के पर्यटन डीएफओ संजीव शर्मा ने बताया कि यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार लिया गया है. कोर्ट ने साफ निर्देश दिए हैं कि सफारी के दौरान शोर शराबा, रील बनाना, वीडियो शूट करना और सेल्फी लेने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए ताकि वन्यजीवों के प्राकृतिक व्यवहार में बाधा न आए. बता दें की टाइगर रिजर्व कैमरा पहले से ही बंद है, लेकिन पर्मिशन लेकर आप शूट कर सकते हैं या फोटो खींच सकते हैं. 

वन्यजीवों की सुरक्षा सबसे बड़ी वजह

वन विभाग का कहना है कि मोबाइल फोन के कारण कई पर्यटक फोटो और वीडियो लेने के लिए जानवरों के बहुत करीब जाने की कोशिश करते हैं. इससे न केवल जानवर परेशान होते हैं बल्कि सफारी वाहन भी एक जगह इकट्ठे हो जाते हैं. इससे जंगल का शांत माहौल बिगड़ता है और वन्यजीवों पर दबाव बढ़ता है.

गाइडों को सौंपी गई जिम्मेदारी

सफारी पर जाने से पहले पर्यटकों के मोबाइल सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी अब गाइडों को दी गई है. वन विभाग ने रणथंभौर के सभी गाइडों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे आदेश की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें.

नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई

आदेश के अनुसार यदि कोई पर्यटक, गाइड या वाहन चालक इस नियम की अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वन अधिकारियों ने कहा है कि यह कदम पर्यटन को नियंत्रित करने के लिए नहीं बल्कि वन्यजीव संरक्षण के लिए उठाया गया है. यह फैसला रणथंभौर में जंगल के प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने और टाइगर सहित अन्य वन्यजीवों को सुरक्षित वातावरण देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- लड़की को लेकर शक, चाकूबाजी... भतीजे ने की चाचा की हत्या; चचेरे भाई को भी किया लहूलुहान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close