
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर शहर के बसंत विहार में सीकर विद्यापीठ स्कूल के शिक्षक द्वारा छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. सीकर विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र जतिन बोरण के साथ स्कूल के अध्यापक कमल खोखर ने बुरी तरह से मारपीट की, जिसकी शिकायत छात्र के पिता महेश कुमार बोराण ने उद्योग नगर थाने में देते हुए, पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई. छात्र से हुई मारपीट का मामला सीसीटीवी भी कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी शिक्षक 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है.
छात्र लगाता रहा गुहार नहीं रुका शिक्षक
छात्र के पिता ने स्कूल के शिक्षक कमल खोखर पर आरोप लगाया कि 2 अगस्त को साइंस के अध्यापक ने कक्षा में आते ही जतिन से होमवर्क के लिए कॉपी दिखाने लिए कहा जिसके साथ ही गाली गलोच करते हुए बाल पड़कर पूरी ताकत के साथ गालों पर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया,और पीठ पर भी पूरी ताकत से मुक्के मारे.जिसके बाद छात्र जतिन ने शिक्षक से गुहार लगाते हुए कहा सिर्फ दो सवाल ही पूरे नहीं है, बाकी होमवर्क मैंने कर लिया है, लेकिन शिक्षक ने उसे नहीं छोड़ा और बेरहमी के साथ उसके साथ मारपीट की.
आरोपी शिक्षक ने दी साइंस में फैल करने की धमकी
आरोपी शिक्षक ने घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताने पर साइंस में फेल करने की धमकी भी दी. पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि घटना के बाद बच्चा इतना भयभीत हो गया की स्कूल जाने से भी इनकार करने लग गया. पीड़ित छात्र के पिता आज सुबह स्कूल गए तो स्कूल प्रशासन ने पहले तो मामले में बात करने से भी इनकार कर दिया. स्कूल प्रशासन की ओर से अध्यापक पर कोई कार्रवाई नहीं करने के बाद पीड़ित के पिता उद्योग नगर थाना पहुंचे.
पीड़ित के पिता ने कहा कि मामले को दबाने के लिए स्कूल प्रशासन की ओर से दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है. पीड़ित छात्र के पिता ने उद्योग नगर थाने में शिकायत की जिस पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- ट्रेन में मिले एक शख्स ने कैसे बदली किसान की किस्मत, भिंडी की खेती से हर साल कमा रहे 4 लाख का मुनाफा