विज्ञापन

5 साल में भर्ती श‍िक्षकों के डाॅक्‍यूमेंट की दोबारा जांच शुरू, फर्जी सर्ट‍िफ‍िकेट म‍िलने पर जाएगी नौकरी

पिछले 5 साल में शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में शिक्षक बने 4819 शिक्षकों के दस्तावेजों की दोबारा जांच होगी. जालौर की टीम ने डाइट में कैंप लगाकर जांच कर रही है.

5 साल में भर्ती श‍िक्षकों के डाॅक्‍यूमेंट की दोबारा जांच शुरू, फर्जी सर्ट‍िफ‍िकेट म‍िलने पर जाएगी नौकरी
डाक्यूमेंट्स की जांच शुरू. (एआई की मदद से बनाई गई प्रतीकात्मक तस्वीर)

बाड़मेर में शिक्षक भर्ती की जांच आज से शुरू हो गई है. यह अब तक की सबसे बड़ी जांच मानी जा रही है. एटीएस और एसओजी के पत्र के बाद जालौर की टीम को जांच के निर्देश दिए गए हैं. विशेष टीम पिछले 5 वर्षों की भर्ती का रिकॉर्ड खंगालेगी. कुल 4 हजार 8 सौ 19 अभ्यर्थियों की जांच की जाएगी. जांच की शुरुआत गुढ़ामालानी ब्लॉक से हुई है. यहां 28 अगस्त को 378 अभ्यर्थियों की जांच होगी. 29 अगस्त को पटौदी पंचायत के 37 अभ्यर्थियों के दस्तावेज देखे जाएंगे. 1 सितम्बर को सिणधरी ब्लॉक के 363, 3 सितम्बर को धोरीमन्ना ब्लॉक के 499 और 7 सितम्बर को चौहटन ब्लॉक के 568 अभ्यर्थियों की जांच होगी. चौहटन ब्लॉक का दिन रहेगा.

सभी को समय से उपस्थित होने के निर्देश 

इसके बाद 13 सितम्बर को शिव ब्लॉक के 423, 16 सितम्बर को बालोतरा ब्लॉक के 502 और 17 सितम्बर को अंतिम दिन बाड़मेर मुख्यालय की 20 पंचायतों के अभ्यर्थियों की जांच होगी. डाइट बाड़मेर को जांच केंद्र बनाया गया है. हर दिन दर्जनों काउंटर स्थापित होंगे. प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि अभ्यर्थी समय पर सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों.

क्या पूरा मामला

पिछले कई दिनों से SOG और विभिन्न जांच एजेंसियों की जांच सामने आया कि पेपर लीक, डमी कैंडिडेट और फर्जी फिजिकल सर्टिफिकेट के आधार पर कई अभ्यर्थियों ने फर्जी तरीके से नौकरियां पाई हैं. इसको लेकर प्रदेश से कई मामले भी सामने आएं हैं, इसी को लेकर लगातार SOG जांच कर रही है. SOG बाड़मेर में भी पिछले 5 सालों की शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में गलत तरीके से शिक्षक बनने का अंदेशा जताते हुए पिछले साल में शिक्षक बने 4819 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की दोबारा जांच करने की मांग की थी. ज‍िसमें हस्ताक्षर, फोटो मिलान की जाएगी.

शिक्षा विभाग ने मंजूरी देते हुए जालौर शिक्षा विभाग की टीम को जांच सौंप दी है. इसको लेकर विभाग द्वारा सभी अभ्यर्थियों को जांच में सहयोग और समय पर उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए हैं. 

यह भी पढ़ें: BSF अफसर से परेशान होकर रेज‍िडेंट मह‍िला डॉक्‍टर ने खाया जहर, जम्‍मू-कश्‍मीर में आरोपी तैनात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close