विज्ञापन

Rajasthan: अजमेर के केकड़ी में खनन माफियाओं का आतंक, बजरी खनन के लिए रोका तो महिलाओं को लाठियों से पीटा 

Kekri News: हमले में घायल हुए लोगों का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सावर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें 18 आरोपियों को नामजद किया गया है.

Rajasthan: अजमेर के केकड़ी में खनन माफियाओं का आतंक, बजरी खनन के लिए रोका तो महिलाओं को लाठियों से पीटा 
महिलाओं पर लाठी डंडों से हमला करते खनन माफिया

Ajmer News: राजस्थान के अजमेर के केकड़ी के सावर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां खारी नदी में अवैध बजरी खनन का विरोध कर रही महिलाओं पर बजरी माफियाओं ने लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है और दो लाइव वीडियो भी सामने आए हैं. यह हमला आमली गांव के पास हुआ.  खनन माफ़िया गाड़ियों में सवार होकर आए और महिलाओं को बेरहमी से पीटने लगे. पीड़िता ब्रह्मा कहार ने बताया कि पप्पू गुर्जर, भंवरलाल गुर्जर, सुरेश गुर्जर समेत 18 लोग इस हमले में शामिल थे.

''रोकोगे तो खत्म कर देंगे''

पीड़ितों ने बताया कि वे खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक गाड़ियां आईं और लोगों ने बिना कुछ कहे हमला शुरू कर दिया. हमलावर कह रहे थे,''बजरी का काम यहीं चलेगा, रोकोगे तो खत्म कर देंगे.'' इस हमले में बुजुर्ग काना कहार को सिर में गंभीर चोट आई है, वहीं कई महिलाओं को भी गहरी चोटें पहुंची हैं.

घायलों का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया गया है. हमले की गंभीरता को देखते हुए सावर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें 18 आरोपियों को नामजद किया गया है.

देखिए वीडियो -:

प्रशासन को आंख दिखा रहे खनन माफिया 

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या राजस्थान में बजरी माफियाओं को अब किसी का डर नहीं रह गया है? लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने प्रशासनिक सख्ती और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. थाने के बाहर एफआईआर की कॉपी और थाने की बोर्ड बिल्डिंग की तस्वीरें इस गंभीर हमले की पुष्टि कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें -मंदिर में शख़्स ने चुपचाप खींची लड़की के पैरों की तस्वीर, रंगे हाथ पकड़ा गया, वीडियो वायरल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close