विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2024

Rajasthan: वीर बिग्गा जी के धड़ देवली मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा 18 फरवरी से, 13 साल में 15 करोड़ खर्च कर बना मंदिर

रेगिस्तानी इलाक़े में बना ये मन्दिर पूरी तरह दक्षिण भारतीय शैली में बना है. इसमें बंशी पहाड़पुर के लाल पत्थर लगे हैं. ऐसे ही पत्थर लाल क़िले में और अयोध्या में बन रहे राम मन्दिर में लगे हैं. इस मन्दिर के निर्माण में पच्चीस लोग पिछले तेरह सालों से लगे हैं.

Rajasthan: वीर बिग्गा जी के धड़ देवली मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा 18 फरवरी से, 13 साल में 15 करोड़ खर्च कर बना मंदिर
लोक देवता वीर बिग्गा जी के धड़ देवली मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 18 फ़रवरी से शुरू होगा.

Pran Pratishtha In Deoli Temple Bikaner: बीकानेर के पास बग्गा गांव में लोक देवता वीर बिग्गा जी के धड़ देवली मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 18 फ़रवरी से शुरू होगा. ये समारोह 18 फरवरी से शुरू होकर 22 फ़रवरी तक पांच दिनों तक चलेगा चलेगा जिसके तहत 18 से 21 फरवरी तक रात्रि में जागरण होगा. 18 फ़रवरी को मूर्ति पूजन और अधिवास होगा. इसी दिन सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर कलश यात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद दोपहर में साढ़े बारह बजे विष्णु यज्ञ शुरू होगा जिसकी पूर्णाहूति 22 फ़रवरी को दोपहर एक बजे होगी. इसी दिन मन्दिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर होगी. इस दौरान रोज़ाना सत्संग होगा. इसके अलावा यहां बने तीन मन्दिरों में 75 पूजा बोलियां भी लगेंगी. जो सबसे ज़्यादा बोली लगाएगा पूजा उसी के नाम से छूटेगी.

13 साल से चल रहा मंदिर निर्माण 

अहम बात ये है कि रेगिस्तानी इलाक़े में बना ये मन्दिर पूरी तरह दक्षिण भारतीय शैली में बना है. इसमें बंशी पहाड़पुर के लाल पत्थर लगे हैं. ऐसे ही पत्थर लाल क़िले में और अयोध्या में बन रहे राम मन्दिर में लगे हैं. इस मन्दिर के निर्माण में पच्चीस लोग पिछले तेरह सालों से लगे हैं.

प्रमुख मंदिर के साथ बने हैं दो और मंदिर 

मन्दिर का डिज़ाइन अहमदाबाद में आर्किटेक्ट ने बनाया है. वहीं कारीगर मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले से आए हैं. इसके परिसर में धर्मशाला का निर्माण भी किया गया है, जहां दो हज़ार लोग ठहर सकते हैं. 95 गुना 120 साइज़ में बिग्गा जी का निज मन्दिर है, जिसमें 5 फ़ीट 9 इंच की प्रतिमा है. इसमें एक साथ चार सौ लोग आ सकते हैं.  इसके अलावा दो मन्दिर और हैं, निज मन्दिर के अग्नि कोण में पीथल माता का और ईशान कोण में धड़ देवली का मन्दिर है जिन्हें ओडिसा के वेंकटेश्वर मन्दिर जैसा बनाया गया है. राज्य सरकार ने बिग्गा मन्दिर पर तीन करोड़ रुपए देने करने की घोषणा की है. इतनी राशि लगा कर इसे पर्यटन क्षेत्र के रूप में पहचान दिलाने की कोशिश की जा रही है. 

यह भी पढ़ें-सोने सी सुनहरी स्वर्णनगरी में इन 5 जगहों की सैर आपकी ट्रिप को बना देंगी और भी यादगार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close