
Dholpur News: धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में नवोदय विद्यालय के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में कक्षा 6 के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
परीक्षा देकर लौट रहा था छात्र
मृतक योगेश (12) पुत्र राजेंद्र मीणा, निवासी बिलोनी, सरमथुरा, वर्तमान में अशोक विहार कॉलोनी में किराए पर रहता था और नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था. विद्यालय में परीक्षाएं चल रही थीं, और बुधवार को परीक्षा देकर वह अपने पिता के साथ बाइक से घर लौट रहा था.
तेज रफ्तार वाहन बना हादसे की वजह
नवोदय विद्यालय के गेट के सामने अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में छात्र योगेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया और शव को मोर्चरी में रखवाया.
पुलिस कर रही आरोपी चालक की तलाश
थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंच गए. मासूम की असमय मौत से परिवार सदमे में है और घर में मातम पसरा हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें -
'गहलोत सदन में आते नहीं, बस ट्वीट करते हैं' CM ने साधा पूर्व CM पर निशाना, गहलोत का भी पलटवार
शराब की एक बोतल के साथ दूसरी फ्री का ऑफर, दिल्ली में गरमाई सियासत