
जब भी आप कहीं की यात्रा करते हैं तो आपने यह जरूर सुना होगा कि यात्री अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें. इस तर्ज पर बांसवाड़ा जिले के नवागांव पंचायत ने अपने पूरे गांव की सुरक्षा करने का जिम्मा खुद ही उठाया है. इसके लिए पूरे गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिससे यहां के हर गली मोहल्ले में सतत रूप से निगरानी रखी जा सकेगी. इसका शुभारंभ जनजाति विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने किया है.
बांसवाड़ा संभाग का यह पहला ऐसा गांव बन गया है, जहां हर घर सीसीटीवी कैमरे की नजर में है. इस गांव में हर गली और चौराहों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. गांव में लगातार बढ़ती चोरियों की घटना से परेशान होकर ग्रामीणों की मांग पर पंचायत ने यह कदम उठाया है. सरपंच शंकर लाल मकवाना ने बताया कि पंचायत की ओर से पूरे गांव में 29 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. उन्होंने बताया कि इसकी निगरानी के लिए कार्मिक भी नियुक्त किए गए हैं. जो इन पर नजर रखेगा.

सरपंच शंकर लाल मकवाना ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को लेकर समस्या बनी रहती है. इस कारण सभी कैमरों को निरंतर चालू रखने के लिए इनवर्टर भी लगाया गया है. ताकि सुरक्षा में कोई समस्या खड़ी ना हो. सरपंच ने बताया कि पूरे गांव में सीसीटीवी कैमरे को लगाने में करीब 10 लाख रुपए खर्च आया है. इससे लगभग पूरे गांव को सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा सकती है.
उल्लेखनीय है कि संभाग के कुछ गांवों में इक्का-दुक्का सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. लेकिन पूरे गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने वाला यह पहला गांव बन गया है. जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के धरियावद के मुख्य मार्गों पर करीब डेढ़ वर्ष पहले कुछ कैमरे लगवाए थे. लेकिन वह वर्तमान में नगर निकाय बन चुका है. इसलिए यह बांसवाड़ा संभाग का पहला ऐसा गांव बन गया है. जहां पूरे गांव की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से हो रही है.