विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान के इस जिले में बढ़ा कुपोषण का दंश, पिज्जा-बर्गर खाकर 7 हजार से अधिक बच्चे हुए कुपोषित

चिकित्सक पीसी यादव ने बताया कि कुपोषण की मुख्य वजह पौष्टिक आहार नहीं करना है. विटामिन और आयरन से जुड़ा भोजन नहीं मिलने से शारीरिक और मानसिक विकास नहीं होता है. इंफेक्शन जल्दी होता है. शहर में महिलाएं भोजन में पर्याप्त हरी सब्जी, फल और दूध नहीं लेती है

राजस्थान के इस जिले में बढ़ा कुपोषण का दंश, पिज्जा-बर्गर खाकर 7 हजार से अधिक बच्चे हुए कुपोषित
प्रतीकात्मक फोटो

Malnutrition Increased In Banswara: जनजाति जिले बांसवाड़ा में अब गांवों में नहीं बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी कुपोषण बढ़ रहा है. इसका खुलासा महिला एवं बाल विकास विभाग की हाल ही में जारी रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार जिले में 7 हजार से ज्यादा बच्चे कुपोषण की जद में है. जिसमें सबसे ज्यादा गढ़ी में 2092 और सबसे कम कुशलगढ़ में 67 बच्चे कुपोषित हैं. वहीं बांसवाड़ा शहर में 898 बच्चे कुपोषित हैं. इसकी वजह जंक फ़ूड का बढ़ता उपयोग है. जिसमें बर्गर, पिज्जा, मैगी नूडल्स, हॉट पिज्जा, मोमोज सहित स्ट्रीट फूड में कचोरी , समोसा आदि का उपयोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है. वहीं ऑनलाइन डिलेवरी होने पर भी इनकी पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो चुकी है।का अधिक सेवन बताया जा रहा है. 

बढ़ रहा कुपोषण का दायरा

रिपोर्ट के यह आंकड़े बता रहे हैं कि अब गांवों में पर्याप्त भोजन नहीं मिलने की वजह से कुपोषित बच्चे नहीं हो रहे हैं, बल्कि पौष्टिक आहार को नजरंदाज करने से हो रहे हैं. क्योंकि अब गांवों में नहीं शहरी इलाकों में कुपोषित बच्चे ज्यादा पैदा हो रहे हैं. एमजी अस्पताल के महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. पीसी यादव के मुताबिक शहरी क्षेत्र में पौष्टिक आहार को नजरंदाज करना कुपोषण की मुख्य वजह है. महिलाएं, बच्चे, दूध, फल, हरी सब्जी की बजाय फास्ट या जंक फूड का अधिक इस्तेमाल करते हैं. पौष्टिक आहार से परहेज करने से अनेक स्वास्थ्य समस्याएं जटिल हो सकती हैं. फास्ट फूड के सेवन से हर साल 8 फीसदी लोगों में बीमारी बढ़ रही है. 

जंक फूड से बीमारियों का घेरा

नियमित रूप से जंक फूड का उपयोग करने से हाई ब्लड प्रेशर, दांत की समस्या, कब्ज, हार्ट से संबंधित परेशानी, स्किन की समस्या, लेटने और बैठने में घबराहट की समस्या महसूस करने लगते हैं. चिकित्सक पी सी यादव ने बताया कि कुपोषण की मुख्य वजह पौष्टिक आहार नहीं करना है. विटामिन और आयरन से जुड़ा भोजन नहीं मिलने से शारीरिक और मानसिक विकास नहीं होता है. इंफेक्शन जल्दी होता है. शहर में महिलाएं भोजन में पर्याप्त हरी सब्जी, फल और दूध नहीं लेती है.

ब्लॉकवार कुपोषण के आंकड़े

जिले के आनंदपुरी ब्लॉक में 261 लड़के और 239 लड़कियां कुपोषित हैं. अरथूना ब्लॉक में 108 लड़के और 106 लड़कियां, बागीदौरा ब्लॉक में 653 लड़के और 613 लड़कियां, बांसवाड़ा शहर में 449 और लड़के 455 लड़कियां, छोटी सरवन क्षेत्र में 172 लड़के और 173 लड़कियां, गढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 1270 और 822 लड़कियां, घाटोल क्षेत्र में  310 और 272 लड़कियां, कुशलगढ़ क्षेत्र में 34 लड़के और 33 लड़कियां, सज्जनगढ़ ब्लॉक में 249 लड़के और 271 लड़कियां , तलवाड़ा ब्लॉक में 327 और 331 लड़कियां कुपोषित हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में मम्प्स का अलर्ट, बहरेपन का शिकार हो रहे लोग, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार
राजस्थान के इस जिले में बढ़ा कुपोषण का दंश, पिज्जा-बर्गर खाकर 7 हजार से अधिक बच्चे हुए कुपोषित
Village social media influencer Deepa died due to snake bite, the family members did this carelessly before treating her!
Next Article
गांव की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपा की सांप काटने से मौत, परिजनों ने इलाज से पहले की यह लापरवाही!
Close
;