
Didwana News: डीडवाना जिले के नावां उपखंड के ग्राम कासेड़ा में सैलून की दुकान पर पैसों के लेन-देन को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक ने दूसरे युवक के पेट में कैंची घोंप कर उसको मौत के घाट उतार दिया. इस झगड़े में एक और युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
वारदात नावां उपखंड के गोविंदी गांव का है, जहां निवासी झाबर पुरी और मुकेश पुरी बालों की कटिंग करवाने के लिए भागचंद सैन नामक सैलून शॉप पर आए थे. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और मिठड़ी रेलवे लाईन की ओर भाग गया, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया.
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जबकि घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी भागचंत सैन को कुछ ही घंटो में पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
यह भी पढ़ें- 3 साल में 12 गुना बढ़ गया राजस्थान में घरेलू पर्यटन, दुनिया को खूब भा रही मरुभूमि