विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan Tourism: 3 साल में 12 गुना बढ़ गया राजस्थान में घरेलू पर्यटन, दुनिया को खूब भा रही मरुभूमि

2020 में कुल 1.51 करोड़ घरेलू पर्यटक और 4.46 लाख विदेशी पर्यटक राजस्थान आए.  2021 में 2.19 करोड़ घरेलू और 34,806 विदेशी पर्यटकों ने राज्य का दौरा किया जबकि 2022 में विभाग ने 10.83 करोड़ घरेलू और 39,684 विदेशी पर्यटकों की मेजबानी की.

Read Time: 3 min
Rajasthan Tourism: 3 साल में 12 गुना बढ़ गया राजस्थान में घरेलू पर्यटन, दुनिया को खूब भा रही मरुभूमि

Rajasthan Tourism: राजस्थान आने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या में पिछले चार वर्षों में लगभग 12 गुना इजाफा हुआ है. कोविड-19 महामारी के कारण पर्यटन के क्षेत्र में आई सुस्ती के बाद से विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि देखी गई है. विभाग के अनुसार जनवरी 2020 से दिसंबर 2023 तक कुल 32.44 करोड़ घरेलू पर्यटकों ने राजस्थान का दौरा किया.

जनवरी 2020 से दिसंबर 2023 तक कुल 32.44 करोड़ घरेलू पर्यटकों ने राजस्थान का दौरा किया. पर्यटन विभाग के अनुसार 2020 में 1.51 करोड़ से ज्यादा घरेलू पर्यटक राज्य में आए, लेकिन 2023 में यह संख्या बढ़कर 17.90 करोड़ से अधिक हो गई.

दूसरी ओर इसी अवधि के दौरान 22.20 लाख से अधिक विदेशी पर्यटकों ने इसकी ऐतिहासिक विरासत को देखने के लिए राजस्थान का दौरा किया. पर्यटन विभाग के उपनिदेशक दिलीप सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा है.

विधानसभा में बीजेपी MLA कालीचरण सर्राफ के सवाल के जवाब में दीया कुमारी ने पर्यटकों की संख्या का खुलासा किया. कोरोना वायरस महामारी के बाद बड़ी संख्या में घरेलू पर्यटक राज्य में आने लगे हैं. विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है. 

गौरतलब है इस उद्देश्य के लिए डिप्टी सीएम दीया कुमारी सक्रिय रूप से विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठकें कर रही हैं. पर्यटन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं दीया कुमारी ने बताया कि अधिकारियों को 100 दिन का कार्य एजेंडा दिया गया है. एक व्यापक रणनीति तैयार करने और लागू करने की जरूरत है. भाजपा विधायक ने जनवरी 2020 से दिसंबर 2023 तक राज्य में हुए घरेलू और विदेशी पर्यटकों के दौरों का वर्षवार ब्यौरा मांगा था.

डिप्टी सीएम ने कहा कि उनकी योजना में राज्य में रेल, सड़क और हवाई सेवाओं को बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों के साथ सहयोग करना शामिल है. उन्होंने कहा कि इसके लिए गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचा स्थापित करना, आतिथ्य सेवाओं में सुधार आवश्यक है.

हर साल बढ़ रहे पर्यटक 

2020 में कुल 1.51 करोड़ घरेलू पर्यटक और 4.46 लाख विदेशी पर्यटक राजस्थान आए.  2021 में 2.19 करोड़ घरेलू और 34,806 विदेशी पर्यटकों ने राज्य का दौरा किया जबकि 2022 में विभाग ने 10.83 करोड़ घरेलू और 39,684 विदेशी पर्यटकों की मेजबानी की.

यह भी पढ़ें- Jat Reservation: महापंचायत ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे जाम करने का ऐलान.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close