
जिला परिषद की आम सभा के दौरान जिला परिषद सदस्य द्वारा अधिकारी से कार्य को लेकर जवाब मांगने के मामले में बुधवार को बुलाई जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी और जिला कलेक्टर निशांत जैन बीच की तीखी नोंक-झौंक हो गई, कहासुनी के बाद जिला कलेक्टर कुछ देर तो मीटिंग में बैठे रहे, लेकिन थोड़ी देर बाद मीटिंग छोड़कर रवाना हो गए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बुधवार को बाड़मेर जिला परिषद की आम सभा आयोजित की गई थी. बैठक में जिला परिषद सदस्य नरपत राज मूंढ ने जल संरक्षण को लेकर किए गए कार्यों को लेकर जवाब मांगा था. नोडल अधिकारी रामनिवास जवाब दे रहे थे, लेकिन जनप्रतिनिधि उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए.
जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने भड़कते हुए कहा, बैठक में तैयारी के साथ आना चाहिए, सवाल का जवाब दिए और समाधान किए उसे दबाने के लिए आगे बढ़ना सही नही है. इस पर जिला कलेक्टर निशांत जैन ने जिला प्रमुख को रोकते हुए कहा कि आप इस बैठक की अध्यक्षता कर रहें हैं, आपको इस तरह से बात करना शोभा नहीं देता.
जिला कलेक्टर के टोकने पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी का पारा और बढ़ गया. उन्होंने आगे कहा, अध्यक्षता करके कोई गुनाह कर लिया. अध्यक्षता कर रहा हूं तो क्या जनता के हित के मुद्दों पर जवाब भी मन का अधिकार नहीं है. हालांकि बहस के बाद जिला कलेक्टर कुछ देर तक चुपचाप बैठे रहे और करीब 10 मिनट बाद बैठक से उठकर रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें-राजस्थान में अब अविवाहित महिलाएं भी बन सकेंगी आंगनवाड़ी सहायिका, डिप्टी सीएम ने दी मंजूरी