विज्ञापन

राजस्थान के जयपुर-कोटा समेत आधा दर्जन जिलों में होगी भारी बारिश, जान लें मौसम विभाग की नई चेतावनी

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब मंगलवार उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर पहुंच चुका है. इसके प्रभाव से कई भागों में मानसून की बारिश होने वाली है.

राजस्थान के जयपुर-कोटा समेत आधा दर्जन जिलों में होगी भारी बारिश, जान लें मौसम विभाग की नई चेतावनी
फाइल फोटो

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की बारिश इस साल खूब तबाही मचा रहा है. वहीं मानसून की बारिश से अभी भी प्रदेश वासियों को राहत नहीं मिलने वाला है. मौसम विभाग ने राजस्थान में फिर से 4-5 दिन मानसून सक्रिय होने का प्रबल संभावना जताई है. राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते मंगलवार (9 सितंबर) को भी कई हिस्सों में हल्की से मधयम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. मौसम केन्द्र ने राज्य के पूर्वी हिस्सों में आगामी चार-पांच दिनों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब मंगलवार उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर पहुंच चुका है. इसके प्रभाव से कई भागों में मानसून की बारिश होने वाली है.

जयपुर-कोटा समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

केंद्र के मुताबिक, इस तंत्र के प्रभाव से राज्य के पूर्वी हिस्सों के अनेक भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून के सक्रिय रहने तथा भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर व उदयपुर संभाग के अनेक भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. उसने बताया कि पूर्वी राजस्थान में 11 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, भरतपुर, उदयपुर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश की प्रबल संभावना है.

केंद्र ने बताया कि इस दौरान बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. सवाईमाधोपुर में तेज बारिश के चलते राष्ट्रीय रणथम्भौर उद्यान में मंगलवार को पर्यटकों को ले जा रहा एक कैंटर बीच पानी में फंस गया. पर्यटकों को दूसरे कैंटर के जरिये सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

राष्ट्रीय रणथम्भौंर उद्यान के उप वन संरक्षक (पर्यटन) प्रमोद कुमार धाकड़ ने बताया कि करीब 20 पर्यटकों को लेजारहा कैंटर बीच पानी में रूक गया था. पर्यटकों को एक अन्य कैंटर में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

कहां कितनी बारिश हुई दर्ज

मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक चूरू में 71 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई है. इसके बाद अजमेर में 34.6 मिमी, माउंट आबू में 33 मिमी, चित्तोडगढ़ में 13 मिमी, डूंगरपुर में 11.5 मिमी, धौलपुर में 10 मिमी, पिलानी में 9 मिमी और डबोक (उदयपुर) में 7.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.

यह भी पढ़ेंः 8 साल से माही डैम की 'पहरेदारी' कर रहा राजस्थान, क्या था गुजरात से किया पानी का समझौता?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अरविंद केजरीवाल का दिल्ली CM पद से इस्तीफा, आतिशी ने सरकार बनाने का पेश किया दावा
राजस्थान के जयपुर-कोटा समेत आधा दर्जन जिलों में होगी भारी बारिश, जान लें मौसम विभाग की नई चेतावनी
govt and private schools 01 to12th standard closed in Ajmer due to heavy rain and flood alert
Next Article
अजमेर में 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित, भारी बारिश और बाढ़ के अलर्ट के चलते प्रशासन का फैसला
Close