Rajasthan Tourism: शाही महल, अरावली की पर्वत शृंखला, थार का रेगिस्तानी इलाका, अलग-अलग संस्कृति और रंगीनियत से लबरेज जिंदगी... राजस्थान की गिनती भारत के बेस्ट टूरिज्म स्टेट के रूप में की जाती है. यूं तो यहां पूरे साल सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन दिसंबर के महीने में राजस्थान के कई जगहों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ती है.
राजस्थान का जैसलमेर पूरी दुनिया में पर्यटन नगरी के रूप में विख्यात है. टूरिज्म सीजन का आगाज होते ही स्वर्णनगरी की सुनहरी आभा को निहारने के लिए सैलानियों का आना शुरू गया है. इस बार दिसंबर महीने में घूमने के लिए देशभर के 25 शहरों की सूची सामने आई है, जिसमें राजस्थान के चार शहर शुमार है और उसमें जैसलमेर पहले पायदान पर है. वहीं राजधानी जयपुर को 12वें, उदयपुर 15वें और रणथंभौर को 22वें नंबर पर स्थान दिया गया है.
टूरिज्म बिजनेस को होगा फायदा
देश के 25 शहरों में से पहला स्थान मिलने पर जैसलमेर के टूरिज्म बिजनेस से जुड़े लोगों के साथ यहां के स्थानीय निवासियों को गर्व की अनुभूति हो रही है. ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल थ्रिलोफिलिया द्वारा दिसंबर महीने में देश की सबसे बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में जैसलमेर को पहला स्थान देने पर पर्यटन व्यवसायी अविनाश बिस्सा ने बताया कि इस साल दिसंबर महीने में जैसलमेर में देश-दुनिया के सैलानी घूमने आएंगे. जिससे यहां के टूरिस्ट बिजनेस को बहुत फायदा होगा ही साथ जैसलमेर भी देश-दुनिया में और ज्यादा एक्सप्लोर होगा.
इन जगहों पर विजिट करेंगे सैलानी
मशहूर पोर्टल ने हिस्टोरिकल इमारतों के साथ रेत के टीलों पर सर्दियों के दिनों में घूमने जाने के लिए दिसंबर को बेस्ट महीना बताया है. साथ ही शहर में सोने की ईंटो के समान चमकते पीले पत्थरों से बनी इमारते, दिसंबर की सर्दी और इस ठंड में यहां का जायकेदार स्वादिष्ट खाना अलग अहसास करवाता है.
वहीं जीप सफारी, कैमल सफारी सहित तमाम रोमान्च भरी एक्टिविटीज का अलग ही एन्जॉय है. सोनार किला, बारी हवेली, पटवा हवेली, नथमल हवेली, गड़ीसर लेक, रेतीले टीलों को देखने के लिए दिसंबर महीने में सभी को जैसलमेर जाने की सलाह देकर इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने जैसलमेर को एक बार फिर सैलानियों की नजरों में ला दिया है. जिसका सीधा फायदा यंहा के पर्यटन व्यवसाय को होगा.
मिल रही बेहतर एयर कनेक्टिविटी
पोर्टल में जैसलमेर जाने के लिए दिसंबर महीना इसीलिए भी बेहतर बताया गया है क्योंकि यहां इस महीने में आपको बेहतर एयर कनेक्टिविटी भी मिलती है. गौरतलब है कि जैसलमेर में इन दिनों विंटर सीजन के चलते चार शहरों की फ्लाइट की सुविधा भी मिल रही है. सैलानियों को दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और जयपुर के लिए सीधी हवाई सेवा मिल रही है. वही 31 दिसंबर की शाम को नव वर्ष के सेलिब्रेशन के लिए लोगों का जैसलमेर में काफी जमावड़ा होता है.
थ्रिलोफिलिया सीधा जोड़ता है टूरिस्ट प्लेस से
थ्रिलोफिलिया यात्रा अनुभवों की खोज और बुकिंग के लिए भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. 3.5 मिलियन लोग हर महीने थ्रिलोफिलिया का उपयोग करते हैं. ये बेंगलुरु बेस्ड सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो लोगों को सैलानियों को सीधे टूरिस्ट प्लेस से जोड़ता है और हर साल लाखों लोगों को बुकिंग के द्वारा घूमने के प्लान और पैकेज देता है.
ये भी पढ़ें- NEET-UG Exam: एनएमसी ने पात्रता मानदंड में किया संशोधन, अब ये विद्यार्थी भी दे सकेंगे परीक्षा